TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Dipika Kakar ने फैंस को दी खुशखबरी, 4 साल बाद TV पर करेंगी वापसी

Dipika Kakar ComeBack: टेलीविजन की दुनिया की सबसे पसंदीदा हीरोइनों में शामिल दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दी है, जिसे सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठेगा।

dipika kakkar file photo
Dipika Kakar ComeBack: 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी और बेटे के जन्म के बाद वो उसका ही ख्याल रख रही थीं। ऐसे में फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब थे और इंतजार कर रहे हैं कि वो कब टीवी पर वापसी करेंगी। दीपिका टेलीविजन की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनके कमबैक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

एक्टिंग से ब्रेक लेकर बनी थीं बिजनेसवुमन

दीपिका कक्कड़ ने एक्टर शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है और शादी के 5 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। ऐसे में मां बनने के बाद दीपिका ने काम से ब्रेक ले लिया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक क्लोदिंग बिजनेस शुरू किया था। मगर अब पूरे 4 साल के गैप के बाद दीपिका एक बार फिर टेलीविजन पर कमबैक करने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं और अब तो उनका बेटा भी बड़ा हो गया है। यह भी पढ़ें: Hina Khan के बाद Jason Chambers को कैंसर, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

4 साल बाद कमबैक करेंगी दीपिका (Dipika Kakar ComeBack)

बता दें कि,अपने हालिया व्लॉग में दीपिका कहती नजर आईं कि शोएब भोपाल की रोड ट्रिप पर हैं, लेकिन वो नहीं जा सकती हैं क्योंकि वो अपने फैंस के लिए सरप्राइज प्लान कर रही थीं। इसके साथ ही दीपिका ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए कहा, 'मैं मेकअप रूम से व्लॉगिंग कर रही हूं और मैंने कुछ शूटिंग भी शुरू कर दी है। मैं पूरी जानकारी नहीं दे सकती, लेकिन मैं जल्द ही कुछ नया लेकर स्क्रीन पर वापस आऊंगी और मैं इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।'

इस रिएलिटी शो में दिखेंगी दीपिका? 

दीपिका कक्कड़ के कमबैक के हिंट देने के बाद लोग कयाल लगाने लगे हैं कि शायद एक्ट्रेस  'मास्टरशेफ इंडिया' के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इस बार शो में सेलेब्स को बतौर कंटेस्टेंट लिया जाने वाला है और इसके लिए दीपिका को भी अप्रोच किया गया है। खास बात यह है कि दीपिका को फैंस कई बार उनके व्लॉग्स में भी अच्छी-अच्छी खाने की डिश बनाते दिख चुके हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दीपिका दर्शकों को जल्द ही 'मास्टरशेफ इंडिया' में नजर आ सकती हैं। यह भी पढ़ें: Radhika Apte पारदर्शी ड्रेस में प्रेग्नेंसी फोटोशूट पर ट्रोल, यूजर्स बोले- अश्लीलता की हद…        

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.