TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Shoaib Ibrahim की बहन के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, सबा इब्राहिम बनीं मां

Saba Ibrahim Become Mother: शोएब की बहन और दीपिका की प्यारी ननद सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। यूट्यूबर सबा के पति सनी उर्फ खालिद ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस को दी है।

Saba Ibrahim Become Mother
Saba Ibrahim Become Mother: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। एक्टर और एक्ट्रेस मामा और मामी जो बन गए है। शोएब की बहन और दीपिका की प्यारी ननद सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। यूट्यूबर सबा के पति सनी उर्फ खालिद ने सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग के साथ ये खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है, जिसे सुनकर सब लोग खुशी से झूम उठे हैं। यह भी पढ़ें: KBC का बदलेगा होस्ट! क्या अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करेंगे सलमान खान?

सबा इब्राहिम के घर आया नन्हा मेहमान

यूट्यूबर और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। सबा के पति सनी ने सोशल मीडिया पर बताया है कि सबा ने बेटे को जन्म दिया है। सनी ने अपने व्लॉग में दिखाया है कि इस गुड न्यूज से दादी और नानी सब लोग काफी खुश हैं। व्लॉग में देखा जा सकता है कि सनी और सबा दोनों हॉस्पिटल में हैं और उनके साथ में उनका बेटा भी है, लेकिन उसको इमोजी से छुपाया गया है।  

रूहान को मिला छोटा भाई

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे रूहान को छोटा भाई मिल गया है। रूहान पर अब बड़े भैया जो बन गए हैं, क्योंकि उनकी बुआ ने बेटे को जन्म दिया है। एक तरफ जहां दीपिका हॉस्पिटल में एडमिट है, क्योंकि उनको लिवर ट्यूमर निकला है, जिसकी जल्द ही सर्जरी होने वाली है।

भाभी के लिए परेशान थीं सबा

सबा इब्राहिम और उनके पति ने 5 दिन पहले अपना व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी भाभी दीपिका के लिवर ट्यूमर की बात पर अपना दुख जाहिर किया था। सबा ने कहा था कि अगले हफ्ते उनकी डिलीवरी होने वाली है और वो अपनी भाभी दीपिका को लेकर काफी परेशान हैं और इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो गई थीं। यह भी पढ़ें: Armaan Malik ने इंस्टाग्राम से क्यों हटाया सरनेम? सिंगर ने किया रिवील  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.