Bigg Boss OTT 3 में फिनाले से पहले ट्विस्ट, विनर का दावेदार सेव या आउट, सबको डाउट
Shivani Kumari Evicted Bigg Boss OTT3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' अब ज्यादा दिनों का मेहमान नहीं रहा है। शो का फिनाले अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाला है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स भी मिड वीक और वीकेंड का वार में धड़ाधड़ बाहर हो रहे हैं। पिछले हफ्ते दीपक चौरसिया, अदनान शेख और सना सुल्तान का सफर शो से खत्म हो गया था। अब खबर है कि मिड वीक में एक और कंटेस्टेंट का पत्ता घर से साफ हो गया है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि शिवानी कुमारी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज 'द खबरी' का कहना है। सोशल मीडिया पर आई इस पोस्ट में कहा गया है कि इस हफ्ते मिड वीक में विशाल पांडे नहीं बल्कि शिवानी कुमारी घर से बेघर हो रही हैं। जाहिर है कि शिवानी बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
यहां देखें किसने किसे किया नॉमिनेट?
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस ने सभी घरवालों से एक-एक नाम पूछे जिसे मिड वीक के लिए घर से बाहर किया जाना था। इस दौरान साईं केतन राव और रणवीर शौरी ने लवकेश कटारिया को एलिमिनेट करने के लिए वोट किया। वहीं अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने विशाल पांडे का नाम लिया जबकि सना सुल्तान और नैजी ने शिवानी कुमारी को नॉमिनेट किया। इसके अलावा विशाल पांडे और लवकेश कटारिया ने भी शिवानी को वोट किया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3: क्या सच में सना ने विशाल को किस किया? एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील तो नैजी का बना मुंह!
शिवानी कुमारी के एलिमिनेशन की चर्चा
नॉमिनेशन टास्क के दौरान सबसे ज्यादा वोट्स शिवानी कुमारी को मिले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवानी कुमारी इस हफ्ते घर से बेघर हो सकती हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से शिवानी कुमारी के नाम की ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। चर्चा ये भी है कि विशाल पांडे इस हफ्ते घर से बेघर हो रहे हैं। वहीं इम्युनिटी टास्क में शिवानी सेफ हो गई हैं। अब देखना होगा कि इस हफ्ते मिड वीक में शिवानी या विशाल किस कंटेस्टेंट का पत्ता घर से साफ होने वाला है।
फिनाले से पहले मेकर्स ने लिया फैसला
बता दें कि इस हफ्ते मिड वीक एलिमिनेशन के लिए विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स हैं। वहीं सेफ कंटेस्टेंट में रणवीर शौरी, नैजी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल और साईं केतन राव के नाम शामिल हैं। वहीं हाउस ऑफ द हेड की पावर इस वक्त रणवीर शौरी को दी गई है। उनसे पहले ये पावर अरमान मलिक के पास में थी। शो के फिनाले की बात करें तो फिलहाल 4 अगस्त की डेट सामने आ रही है। हालांकि खबर ये भी है कि मेकर्स ने शो को 3-4 दिन के लिए एक्सटेंड कर दिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.