Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में बुरी तरह से फंसे हुए हैं. एक्ट्रेस ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट में LOC रद्द करने की याचिका दी थी. अब इस मामले पर सुनवाई हुई है और कोर्ट ने एक्ट्रेस को राहत देने से इंकार करते हुए नया आदेश दे दिया है. अब शिल्पा शेट्टी की LOC रद्द करने की याचिका पर कोर्ट ने साफ कहा है कि विदेश जाना है, तो पहले सरकारी गवाह बनना होगा. यानी कोर्ट ने फिर एक्ट्रेस को राहत नहीं दी है. अब इस मामले पर शिल्पा शेट्टी का शॉकिंग बयान भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh से बीवी ने तलाक के बदले मांगे 30 करोड़? पहली ने की थी आत्महत्या और दूसरी ने लगाए गंभीर आरोप
शिल्पा ने कोर्ट में दिया बयान
शिल्पा शेट्टी ने अब अदालत से कहा है 'राज कुंद्रा की कंपनी से मेरा कोई संबंध नहीं है.' इसके जवाब में कोर्ट ने भी कहा कि अगर वो ये कहती हैं कि उनका राज कुंद्रा की कंपनी से कोई संबंध नहीं है, तो उन्हें अपने पति राज कुंद्रा से हलफनामा लिखवाकर ये बात दर्ज करवानी होगी. अदालत का कहना है कि शिल्पा को पहले धोखाधड़ी के इस मामले में 60 करोड़ रुपये जमा करने होंगे. पिछली सुनवाई में भी कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को यही कहा था. हालांकि, शिल्पा शेट्टी 60 करोड़ रुपये जमा करने से मना कर रही हैं. अब उनका दावा है कि पति की कंपनी से ताल्लुक ना होने पर उनके खिलाफ LOC को रद्द कर दिया जाना चाहिए.
16 अक्टूबर तक फाइल करना होगा एफिडेविट
शिल्पा शेट्टी को अब 16 अक्टूबर तक एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा है. आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा लम्बे समय से इस केस में फंसे हुए हैं. दीपक कोठारी नाम के कारोबारी ने इन दोनों पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. कारोबारी ने कहा है कि कारोबार के नाम पर शिल्पा और राज ने उनसे पैसे लिए थे. हालांकि, एक्ट्रेस ने काम की जगह इसे पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल कर लिया. अब इन 60 करोड़ को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है.
विदेश जाना चाहती हैं शिल्पा
25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक शिल्पा शेट्टी विदेश जाना चाहती हैं, लेकिन कोर्ट उन्हें इसकी इजाजत नहीं दे रहा है. राज और शिल्पा पहली बार ऐसे किसी मामले में नहीं फंसे हैं. कई सालों से इस कपल का नाम कंट्रोवर्सी में आ रहा है. वहीं, शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' में देखा गया था. उन्होंने इस साल एक कन्नड़ फिल्म भी की है 'KD: The Devil.' राज कुंद्रा भी हाल ही में पंजाबी फिल्म में नजर आए थे.