TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Shilpa Shetty और Raj Kundra की बढ़ीं मुश्किलें, 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में LOC जारी

Shilpa Shetty And Raj Kundra: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है। पूरा मामला 60 रुपये करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है।

Photo Credit- Social Media

Shilpa Shetty And Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दोनों के खिलाफ आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया बताया है कि शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ अक्सर ही विदेश यात्रा पर जाती रही हैं। इसे देखते हुए ही दोनों के खिलाफ LOC जारी किया गया है, जिसका सीधा मकसद ये सुनिश्चित करना है कि इस मामले की जांच आगे बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सके।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि सेलिब्रिटी कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ पिछले महीने 14 अगस्त को 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। दोनों पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक 60 साल के बिजनेसमैन दीपक कोठारी के साथ पैसों को लेकर धोखाधड़ी की है। शिल्पा और राज के अलावा इस केस में एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल बताया गया है। ये पूरा मामला एक्ट्रेस और उनके पति राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है। फिलहाल ये कंपनी कथित तौर पर बंद हो चुकी है।

शिल्पा और राज पर लगा ये आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर आरोप लगाया है कि उसने एक लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील के लिए 60.48 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए थे, जो उसने गंवा दिए हैं। शख्स के मुताबिक, ये डील राज कुंद्रा से एक कॉमन व्यक्ति के जरिए मिलने के बाद हुई थी।

यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, बिजनेसमैन ने लगाया आरोप

कपल के वकील ने खारिज किए आरोप

दीपक कोठारी के मुताबिक, उन्हें ये पूरा अमाउंट शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी ने इन्वेस्टमेंट के तौर पर ट्रांसफर करने के लिए कहा था। इसके बदले में उन्हें हर महीने अच्छी खासी रकम रिटर्न करने और मूल अमाउंट को वापस करने के लिए कहा गया था। उधर, शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया जिसमें कपल पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी के तहत शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ LOC जारी किया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.