विषकन्या हैं Sherlyn Chopra! बोल्ड अवतार में बलखाती नजर आई एक्ट्रेस, देखें वीडियो
Sherlyn Chopra Viral Video: बोल्डनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस के हॉट लुक्स देख उनके फैंस खुश हो जाते हैं। वहीं एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है जिसमें वो बोल रही हैं कि 'मैं विश कन्या हूं'। इस कथन को सुन कई सारे लोग हैरान हो गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या शर्लिन सच में विश कन्या हैं या ये उनका कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट है।
वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
सोशल मीडिया पर शर्लिन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अपने हॉट लुक में एक्ट्रेस ने फैंस की एक बार फिर से नींद उड़ा दी है। वीडियो की शुरुआत में ही एक्ट्रेस बोल रही हैं 'मैं हूं विषकन्या... मुझमें इतना जहर भरा है कि जरा भी नोच दूं न तो जान निकल जाएगी'। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया आग की तरह वायरल हो गया।
यूजर्स ने किए कमेंट
अब इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- नारी नहीं महामारी है ये औरत। दूसरे ने लिखा- कौन-कौन मानता है कि बॉलीवुड का सफर खत्म होने वाला है। तीसरे ने लिखा- तुम खुद जहर खाकर मर जाओ। एक अन्य ने लिखा- पागल औरत। किसी ने लिखा- ये दूसरी राखी सावंत है। इसी तरह के और भी बहुत से कमेंट आए हैं।
क्या है विषकन्या होने की सच्चाई
दरअसल शर्लिन चोपड़ा हकीकत में कोई विश कन्या नहीं हैं, ये उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट है। जी हैं, एकता कपूर की आने वाली वेब सीरीज पौरशपुर सीजन 3 (Paurashpur Season 3) का टीजर आ चुका है। इसमें शर्लिन को विषकन्या ‘भौमिका’ का रोल मिला है। टीजर की शुरुआत में ही एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं हूँ विषकन्या ‘भौमिका’…मुझमें हजार सांपों का जहर है।’
कब रिलीज होगी ये वेब सीरीज
शर्लिन चोपड़ा बेशक विषकन्या न हों लेकिन उनमें वो जहर तो है जिससे हजारों लोगों को एक ही अदा से मार देती हैं। एक्ट्रेस अब अपना जहर फैलाने के लिए वेब सीरीज पौरशपुर 3 में आने वाली हैं। ये सीरीज 21 मई, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म ALT पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह के तैयार है। उम्मीद तो यही है कि ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आएगी।
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी वेडिंग का बजट… 18 करोड़ का मंडप सजा की रॉयल शादी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.