TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

क्या शेफाली जरीवाला लेती थीं एंटी-एजिंग पिल्स? मौत के 2.5 महीने बाद पति पराग त्यागी का बड़ा खुलासा

Parag Tyagi on Shefali Jariwala Anti Aging Pills: टीवी एक्टर पराग त्यागी ने एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के खाली पेट एंटी-एजिंग दवा खाने वाले दावों पर खुलकर बात की है.

पराग त्यागी का बड़ा खुलासा

Parag Tyagi on Shefali Jariwala Anti-Aging Pills: 'काटा लगा' की फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं हैं, इसी साल 27 जून को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके इस अचानक निधन ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. इसी बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शेफाली जरीवाला की मौत खाली पेट एंटी-एजिंग दवा खाने की वजह से हुई है. वहीं, अब शेफाली के पति और टीवी एक्टर पराग त्यागी ने इन सभी दावों पर रिएक्शन देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. चलिए जानते हैं कि पराग त्यानी ने इस मामले को लेकर क्या कुछ कहा है.

आधी-अधूरी जानकारी है सब

पराग त्यागी ने हाल ही में अपने Shefali Parag Tyagi यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट पोस्ट किया है. जिसमे वह उस रात के बारे में बता रहे हैं, जिस रात शेफाली जरीवाला का निधन हुआ था. इसी पॉडकास्ट में पराग त्यागी ने शेफाली की मौत को लेकर उड़ रही एंटी-एजिंग दवा खाने वाली बात भी बताई. सबसे पहले उन्होंने कड़े शब्दों में इन सभी अफवाहों को खारिज किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये सब आधी-अधूरी जानकारी है. जो लोग ये बात कह रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वो बताएं कि वह कौन सी एंटी-एजिंग दवाइयां लेती थीं.

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाहरुख खान से रानी मुखर्जी तक होंगे राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित, देखें विनर्स की लिस्ट

शेफाली को लेकर पराग त्यागी का खुलासा

पराग ने आगे कहा कि शेफाली तो हर रोज मल्टीविटामिन भी नहीं खाना चाहती थी. आए दिन वो अपनी मल्टीविटामिन लेना भूल जाती थी. इसलिए वो महीने में एक बार IV ड्रिप के जरिए मल्टीविटामिन लेती थी, जिसमें मल्टीविटामिन, विटामिन C, कोलेजन और ग्लूटाथियोन जैसी चीजें शामिल होती थीं. ये सबसे अच्छे एंटीऑक्सीडेंट्स में से एक है. पराग ने कहा कि कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि शेफाली ने अपनी मौत वाले दिन फास्ट (उपवास) रखा था. ये बिल्कुल सच है कि उस दिन शेफाली ने फास्ट रखा था, लेकिन उन्होंने पूजा करने के बाद खाना खा लिया था, जिसके बाद वह सो गई और उठने के बाद फिर से खाना खाया.

यह भी पढ़ें: मां बनने के 9 महीने बाद फिर प्रेग्नेंट हुईं ‘गोपी बहू’? एक्ट्रेस ने सुनाई खुशखबरी

खूबसूरती बढ़ाने के लिए क्या करती थीं शेफाली?

इस पॉडकास्ट में पराग ने बताया कि शेफाली अपनी हेल्थ और खूबसूरती के लिए डिसिप्लिन और सेल्फ केयर पर भरोसा करती थीं. शेफाली ने अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए कभी कोई एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट नहीं लिया. वो इसके लिए योगा करती थी और एक अच्छी डाइट लेती थी. आइसक्रीम या चाइनीज फूड जैसी चीजें वो सिर्फ संडे को खाती थी। वो एक बैलेंस्ड लाइफस्टाइल जीती थीं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.