न दिलजीत दोसांझ न गुरदास मान; कौन है सबसे अमीर पंजाबी सिंगर?
Richest Punjabi Star
Most Richer Punjabi Singer: हिंदी गायकों से ज्यादा इस समय पंजाबी सिंगरों की डिमांड है। फिल्मों में भी अब तक पंजाबी सिंगर एक्टिंग करते भी नजर आते हैं। दिलजीत दोसांझ और एमी विर्क का तो इस समय अलग ही टशन है, लोग न सिर्फ उनकी आवाज को पसंद करते है बल्कि एक्टिंग के भी मुरीद हो गए हैं। पंजाबी सिंगरों में गुरदास मान, हनी सिंह, गिप्पी ग्रेवाल जैसे कई बड़े नाम हैं, मगर आपको पंजाब इंडस्ट्री के सबसे अमीर सिंगर का नाम जानकर आपकी हैरानी होगी।
कौन है सबसे अमीर पंजाबी सिंगर ?
अगर हम पंजाबी गानों की बात करें तो ज्यादातर लोगों की जुबान पर पार्टी सॉ़न्ग में '3 पेग' का नाम सबसे पहले आता है। 'क्यूट मुंडा' और 'होस्टेल' जैसे हिट पंजाबी गाने देने वाले सिंगर शैरी मान की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। शैरी मान के गाने कुछ ही दिनों में लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं। शैरी मान न सिर्फ खूबसूरत आवाज के मालिक हैं, बल्कि वो सबसे अमीर पंजाबी सिंगर भी हैं। जी हां, शैरी मान के पास पंजाबी सिंगरों में से सबसे ज्यादा संपत्ति (Most Richer Punjabi Singer) है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan क्यों नहीं हुए Malaika Arora के गम में शरीक? वजह आई सामने
इस गाने से चमकी किस्मत
इंजीनियरिंग छोड़कर शैरी मान ने अपने म्यूजिक के ड्रीम को पूरा करने में जुट गए। शैरी मान ने सबसे पहले अपना एक सोशल मीडिया चैनल बनाया था और फिर वो उस पर ही अपने बनाए गाने पोस्ट करने लगे थे। साल 2011 में शैरी मान ने यार अनमुल्ले ट्रैक बनाया, जिसे लोगों ने इस कदर पसंद किया था कि शैरी मान रातोंरात हिट हो गए थे। उस गाने के बाद से आजतक उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
शैरी मान की नेटवर्थ
शैरी मान जिन्हें आज तक आपने किसी बॉलीवुड गाने में नहीं देखा होगा। वो पंजाबी गाने ही गाते हैं, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ से भी ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैरी मान की नेटवर्थ तकरीबन 650 करोड़ रुपये है। कुछ वक्त पहले सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि शैरी मान के पास 643 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। उस रिपोर्ट में बताया गया था, दिलजीत दोसांझ के पास 166 करोड़, गुरदास मान 453 करोड़, हनी सिंह 205 करोड़, गिप्पी ग्रेवाल 147 करोड़ और एमी विर्क 131 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: Arhaan Khan ने भी Arjun Kapoor को किया इग्नोर? Malaika Arora के घर पर दिखीं दूरियां
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.