Ankush Raja New Bhojpuri Song Dharti Ke Dulari: पृत पक्ष अब जल्द ही खत्म होने वाले हैं. जिसके बाद शरद नवरात्रि 2025 का पवन पर्व शुरू हो जाएगा. इस बार शरद नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है. वहीं, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अभी से देवी मां के गानों की धूम मची हुई है. जिसका असर अब यूट्यूब पर भी देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले ही पवन सिंह का नवरात्रि सॉन्ग 'माई के आरती उतारे' रिलीज हुआ था. वहीं, अब भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का नवरात्रि गीत 'धरती के दुलरी' (Dharti Ke Dulari) रिलीज हुआ है.
नवरात्रि सॉन्ग 'धरती के दुलरी'
अंकुश राजा का नवरात्रि गीत 'धरती के दुलरी' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. कुछ ही घंटों में 'धरती के दुलरी' नवरात्रि सॉन्ग को हजारों बार देखा जा चुका है. अंकुश राजा का 'धरती के दुलरी' गाना Ankush Raja Dhamaka नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अंकुश राजा की आवाज में गाया गया ये गाना सुनकर आप भी भक्ति के सागर में डूब जाएंगे. इस गाने के बोल बहुत मधुर और दिल को छू लेने वाले हैं. 'धरती के दुलरी' जैसे ही शुरू होता है, आसपास का माहौल भक्तिमय हो जाता है.
यह भी पढे़ं: बॉलीवुड का फेमस सिंगर है एक्ट्रेस मीना कुमारी का भांजा, आज मना रहा 67वां जन्मदिन
भक्तिमय हुआ माहौल
अंकुश राजा के नवरात्रि सॉन्ग 'धरती के दुलरी' के वीडियो में अंकुश राजा नवरात्रि पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति की आरती करते और फूल चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वह इस नवरात्रि पंडाल में बाकी लोगों के साथ जागरण करते हुए गाना गाकर मां दुर्गा की शक्ति और महिमा का गुणगान करते दिख रहे हैं. वहीं, गाने का कमेंट बॉक्स भी पूरा भक्तिमय हो गया है. यहां लोग 'जय माता दी' और 'सच में धरती के दुलरी' जैसे कमेंट कर रहे हैं.
पवन सिंह का नवरात्रि सॉन्ग
इस नवरात्रि सॉन्ग में अंकुश राजा ट्रेडिशनल अवतार में हारमोनिया बजाकर गाना गाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पवन सिंह का भी नवरात्रि सॉन्ग ‘माई के आरती उतारे’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.