TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कभी हकलाता था ये एक्टर, गुस्से में किया ऐसा काम कारवानी पड़ी सर्जरी, 150 टांकों के बाद मिला सबक

Bollywood Actor: बॉलीवुड एक इस एक्टर ने हकलाने की समस्या के बावजूद इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल की है. मुश्किल से मुश्किल हालात का सामना कर आज ये एक्टर ने कामयाबी के शिखर पर खड़ा है. एक वक्त था, जब उन्हें अपने ही गुस्से के कारण अस्पताल जाना पड़ गया था. एक हादसे ने उन्हें जिंदगीभर का सबक दे दिया.

जब गुस्से में अपने लिए ही मुसीबत बन गए थे ये एक्टर. (Photo Credit- Instagram)

Bollywood Actor: बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी आवाज से ही लोग उन्हें पहचान लेते हैं. इस शख्स ने टीवी, ओटीटी और बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन ये सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था. जो इंसान हकलाता हो, वो एक्टर भी बन सकता है? इस बात पर यकीन भी कर पाना मुश्किल है, लेकिन शरद केलकर ने ये करके दिखाया है. जब शरद मुंबई आए थे, तो वो हकलाते थे और उन्हें नहीं पता था कि एक्टिंग कैसे करते हैं. शरद केलकर के पास ना तो घर था और ना ही पैसे और उस दौर ने उन्हें सिखाया कि उन्हें तब तक हार नहीं माननी, जब तक उन्हें काम नहीं मिल जाता.

यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar को 36 की उम्र में हुई गंभीर बीमारी, एक्जिमा के कारण करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

शरद ने हकलाने की समस्या के बाद भी बनाई पहचान

शरद ने अपनी इस कमजोरी को भी कड़ी मेहनत से दूर कर दिया. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया. आज शरद को 'हाउसफुल 4', 'तानाजी', 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया', 'श्रीकांत', 'स्काई फाॅर्स' और 'लक्ष्मी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. हैरानी की बात तो ये है कि जिस एक्टर को पहले हकलाने की समस्या थी, वो 'बाहुबली', 'आदिपुरुष' और 'सालार' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग कर चुके हैं. शरद केलकर ने कई सुपरहिट हॉलीवुड मूवीज और सीरीज की भी हिंदी डबिंग की है. इसके अलावा वो एंगर इश्यूज का भी सामना कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘स्पिरिचुअल आदमी हूं बैकलेस…’, Elvish Yadav ने Tanya Mittal को किया रोस्ट; व्लॉग में उड़ाई खिल्ली

एंगर इश्यूज के कारण करवानी पड़ी सर्जरी

एक बार शरद केलकर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि हकलाने के कारण उन्हें एंगर इश्यूज हो गए थे. कई साल तक गुस्सा उनके अंदर दबा रहा, लेकिन वो जिस तरह से बाहर आया वो काफी डरावना था. शरद ने भले ही कभी किसी पर गुस्से में हाथ नहीं उठाया और काम प्रभावित नहीं होने दिया. फिर भी उनके इस आक्रोश के कारण उनके हाथ पर 150 टांके आ चुके हैं. दरअसल, एक बार शरद ने गुस्से में कांच के गिलास को जोर से पटका था और वो उनके हाथ में ही टूट गया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा और उनकी सर्जरी की गई. इस हादसे में उनके हाथ पर 150 टांके लगे थे.

150 टांके और पत्नी की हालत देख बदले एक्टर

ये सब शरद केलकर की पत्नी कीर्ति के सामने हुआ था. वो बुरी तरह से डर गई थीं. जब शरद अस्पताल में थे, तो कीर्ति बुरी तरह से रो रही थीं. शरद ने उस दिन बीवी को डर से तो रोता देखा ही, साथ ही ये भी महसूस किया कि उनकी आंखों में उम्मीद थी. वो पति के साथ-साथ खुद के लिए भी डर गई थीं. इसके बाद शरद केलकर ने फैसला लिया कि वो शांत हो जाएंगे. आज शरद पहले से ज्यादा शांत और रिस्पेक्टफुल हो चुके हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.