TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Shaktimaan से पहले इन सुपरहीरोज की वापसी पर भड़के फैंस, एक्टर्स जमकर हुए ट्रोल

Shaktimaan Trolled: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर्स को उनकी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में कमबैक पर लोगों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। मुकेश खन्ना से पहले कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में कमबैक पर आलोचना झेल चुके हैं।

Shaktimaan
Shaktimaan Trolled: इंडिया का पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' के साथ 90 की जनरेशन की खास यादें जुड़ी हैं। उस दौर का वो सुपरहिट शो हुआ करता था, जिसे देखने के लिए बच्चे से लेकर बड़ों में एक अलग ही एक्साइटमेंट रहती थी। सुपरहीरो पर वैसे तो इंडिया में भी काफी फिल्में बनी हैं, लेकिन आज भी 'शक्तिमान' लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। मगर पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर्स को उनकी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में कमबैक पर लोगों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अब इस लिस्ट में एक्टर मुकेश खन्ना का नाम भी शुमार हो गया है, जो इन दिनों अपने पॉपुलर शो रहे 'शक्तिमान' के नए वर्जन को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। मगर मुकेश खन्ना से पहले कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में कमबैक पर आलोचना झेल चुके हैं।

मुकेश खन्ना

दरअसल, टेलीविजन एक्टर मुकेश खन्ना ने बीते दिनों ही अपने भारतीय सुपरहीरो 'शक्तिमान' के रूप में अपनी वापसी को लेकर पोस्ट शेयर किया था। उस पोस्ट को देखकर फैंस के बीच खुशी की एक लहर दौड़ गई थी। दर्शकों को लगा था कि एक बार फिर 'शक्तिमान' टीवी पर दस्तक देगा, लेकिन एक्टर ने इस नाम से सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल पर एक नई सीरीज स्टार्स की है। ऐसे में एक्टर को अपने कमबैक की वजह से लोगों की जमकर आलोचना (Shaktimaan Trolled) का सामना करना पड़ा रहा है। यह भी पढ़ें: khatu shyam के भक्त की रातोंरात पलटी किस्मत, 1 भजन और बन गया स्टार, करोड़ों में है नेटवर्थ

रॉबर्ट डाउनी जूनियर

हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर को लोग आज भी टोनी स्टार्क, उर्फ ​​आयरन मैन के रोल के लिए जानते हैं, मगर एक्टर ने 'एवेंजर्स: एंडगेम' (2019) में सुपरहीरो की भूमिका को अलविदा कह दिया। हालांकि कुछ समय पहले तब चर्चा में आए जब उन्होंने रुसो ब्रदर्स ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में खलनायक डॉक्टर डूम के किरदार से वापसी का ऐलान किया। अचानक से हीरो को विलेन की रोल में देखकर दर्शक काफी निराश हो गए थे।

ह्यूग जैकमैन

'एक्स-मेन' फिल्मों में 'वूल्वरिन' की भूमिका निभाकर दुनियाभर में फेमस होने वाले एक्टर ह्यूग जैकमैन की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। मगर उनके इस रोल का 'लोगान' में एंड दिखाया गया था। उसके बाद रयान रेनॉल्ड्स के साथ 'डेडपूल 3' में एक बार फिर उनको दोबारा 'वूल्वरिन' को रोल में लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। उस रोल को लेकर उन्हें सोशल  मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।

एम्बर हर्ड 

'एक्वामैन 2: द लॉस्ट किंगडम' में हॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस एम्बर हर्ड की 'मेरा' के रोल में कमबैक से लोगों को काफी निराशा हुई थी। उस समय एक्ट्रेस अपने पूर्व पति जॉनी डेप  के साथ कानूनी पचड़े में भी फंसी हुई थीं। एम्बर हर्ड की वापसी से लोग खुश नहीं थे और इस वजह से फिल्म के कलेक्शन पर भी इसका असर पड़ा था। यह भी पढ़ें: ‘बधाई नेहा कक्कड़…’ Himansh Kohli की दुल्हन के हुए दीदार, तस्वीरें देख लोग कर रहे कमेंट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.