Aneet Padda In Shakti Shalini: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से रातों-रात पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अनीत पड्डा को लेकर गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि जल्द ही वह हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने मैडॉक फिल्म्स के अंडर बनने वाली फिल्म 'शक्ति शालिनी' में कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया है। जैसे ही इन खबरों ने तूल पकड़ा तो मेकर्स को पोस्ट के जरिए इन रिपोर्ट्स पर रिएक्शन दिया है।
मैडॉक फिल्म्स ने दिया रिएक्शन
अनीत पड्डा के हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'शक्ति शालिनी' में होने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए मैडॉक फिल्म्स ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'हालांकि हम अपने हाॅरर-कॉमेडी इंडस्ट्री के एक्साइटमेंट को रियल में इंपोर्टेंस देते हैं। हम ये बिल्कुल क्लियर कर देना चाहते हैं कि शक्ति शालिनी और महा मुंज्या समेत अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की कास्टिंग से जुड़ी कोई भी रिपोर्ट पूरी तरह से रूमर्स हैं।'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 फेम अनुराग डोभाल जल्द बनेंगे पिता, वाइफ रितिका ने दी गुड न्यूज
मीडिया से की खास रिक्वेस्ट
पोस्ट में आगे लिखा है, 'हम मीडिया से इन गलत रूमर्स से बचने और ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करने की रिक्वेस्ट करते हैं। इस वक्त इस बात की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है कि अनीत ने रियल में साइन किए हैं या नहीं।' गौरतलब है कि फिल्म 'शक्ति शालिनी' में अनीत पड्डा के होने की फैंस जहां खुशी मनाने लगे थे, तो वहीं मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है कि ये खबरें सिर्फ रूमर्स हैं।
रिपोर्ट में किया गया था दावा
बता दें कि पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनीत पड्डा हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'शक्ति शालिनी' को लेकर पिछले दो महीने से बातचीत कर रही थीं। दिनेश विजान को फिल्म 'सैयारा' में अनीत का काम बेहद पसंद आया। हो सकता है कि वह फिल्म में कियारा आडवाणी की जगह ले लें। बता दें कि 'शक्ति शालिनी' की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो सकती है।