Kinshuk Vaidya Wedding Photos: अपने बचपनें में आपने भी कई टेलीविजन शोज देखे होंगे, जिनके किरदार आज भी आपके जहन में जिंदा होंगे। जिसमें ‘शाका लाका बूम बूम’ का नाम भी शामिल है, जिसकी पेंसिल तो मार्केट में आज भी बिकती है। ‘शाका लाका बूम बूम’ में ‘संजू’ का रोल निभाकर घर-घर में फेमस होने वाले चाइल्ड एक्टर किंशुक वैघ अब बड़े हो गए हैं और शादी के बंधन में बंध गए हैं। किंशुक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है।
शादी के बंधन में बंधे किंशुक वैघ
‘शाका लाका बूम बूम’ के सबके फेवरेट ‘संजू’ की शादी की पहली झलक देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। किंशुक ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल संग मराठी रीति रिवाज से शादी की है। किंशुक ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की है, जिसमें वो मराठी स्टाइल में दूल्हे बने दिख रहे हैं, पगड़ी और धोती-कुर्ता पहने किंशुक बहुत हैंडसम लग रहे हैं।
किंशुक की दुल्हन का खूबसूरत अंदाज
किंशुक वैघ की वाइफ दीक्षा ने नारंगी कलर की नौवारी साड़ी पहनी थी, उसके साथ उन्होंने बालों में गजरा भी लगाया हुआ था। सिंपल लुक में भी किंशुक की दुल्हन की सादगी बहुत बेहद जच रही थीं। किंशुक के दोस्तों ने उनकी शादी की रस्मों में जमकर एन्जॉय किया।
यह भी पढ़ें: इस स्टार क्रिकेटर की पत्नी की चमकी किस्मत, स्टेडियम से सीधा बड़े पर्दे पर आएगी नजर!
सुमेध ने शेयर की दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें
किंशुक और दीक्षा की शादी में टीवी जगत से भी कई सेलेब्स शामिल हुए थे, जिसमें सुमेध मुदगलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शहीर शेख जैसे एक्टर्स का नाम शुमार है। टीवी के चहेते ‘श्रीकृष्ण’ सुमेध मुदगलकर ने इंस्टाग्राम पर कपल की वेडिंग फोटोज पोस्ट की है। किंशुक की हल्दी की तस्वीरें भी एक्टर ने शेयर की है, जिसमें वो पीले रंग के कुर्ते-पायजामा में पूल में के अंदर नजर आ रहे हैं।
इन शोज में नजर आए किंशुक (Kinshuk Vaidya Wedding Photos)
‘शाका लाका बूम बूम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखने वाले किंशुक वैघ कई अन्य सीरियल्स में भी नजर आए हैं। टीवी सीरियल ‘वो तो है अलबेला’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ और ‘जात न पूछो प्रेम की’ में किंशुक अहम रोल में नजर आए हैं, इसके अलावा वो मराठी शोज में भी काम करते हैं। मगर किंशुक को ‘शाका लाका बूम बूम’ जैसी पॉपुलैरिटी किसी और शो से नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने बेटी Aaradhya को लेकर की बात, बोले- अपने बच्चे के लिए कुछ भी…