Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

‘तारक मेहता’ के पिता की मौत, एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़, शेयर किया रुला देने वाला पोस्ट

Shailesh Lodha Father Death: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, उनके पिता श्याम सिंह लोढ़ा की मौत हो गई, जिससे वो पूरी तरह से टूट गए हैं, एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट भी पोस्ट किया है...

Shailesh Lodha
इमेज क्रेडिट: Google

Shailesh Lodha Father Death:  फेमस एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha)अपनी एक्टिंग और कविताओं के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उन्हें असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  से मिली। एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्टर के पिता श्याम सिंह लोढ़ा (Shyam Singh Lodha) की मौत हो गई है। उनके पिता ने जोधपुर में अंतिम सांस ली। शैलेश अपने पिता के जाने से बहुत दुखी हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में साफ दिखाई दे रहा है कि वो अपने पापा को खोने से कितना दुखी हैं। अभिनेता के पिता की मौत की न्यूज से पूरी इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। शैलेश के चाहने वाले उन्हें इस कठिन समय में ढांढस बंधा रहे हैं, और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

कैसे हुई श्याम सिंह लोढ़ा की मौत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने इस शो से घर घर में खास पहचान पाई है। अब हाल ही में खबर आई है कि उनके पिता की मौत हो गई है। एक्टर ने बताया कि उनके पिता पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रहे थे। हालांकि इलाज चल रहा था लेकिन वो बच न सके। भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा के पिता की दोनों किडनियां खराब हो गई थीं। शैलेश ने ये भी बताया की आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: KBC 16: नोएडा से जुड़े साढ़े 12 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाई सृष्टि, क्या आप जानते हैं उत्तर

इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

शैलेश लोढ़ा को अपने पिता की मौत से तगड़ा सदमा लगा है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने कविता के माध्यम से लिखा है- जो भी हूँ…आप की परछाई हूँ….आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी ज़िन्दगी में अँधेरा हो गया…..पापा ने देह त्याग दी….आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता…..एक बार फिर से कह दीजिए ना…बबलू।

लोग दे रहे सांत्वना

अब जैसे ही शैलेश के चाहने वालों को इस खबर का पता चला तो वो कमेंट बॉक्स में एक्टर को सांत्वना दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ओह्ह बहुत दुःखद ,भगवान पिताजी को अपने चरणों मे स्थान दे ॐ शांति। दूसरे ने लिखा- बहुत सही,जब मैंने अपने पिताजी को खोया था तो यही लगा था कि उस दिन सूर्य देवता रश्मि रथ पर नहीं अपितु काल रथ पर सवार होकर आए थे।शब्द तो नहीं हैं,बस इतना ही कहूँगी कि धैर्य रखिएगा। पिताजी सदैव आपके साथ ही रहेंगे।

Shailesh Lodha

तीसरे ने लिखा- पिता तो पिता होते है। एक अन्य ने लिखा- ओह! अति दुखद। विनम्र श्रद्धांजलि प्रिय शैलेश जी ईश्वर आपको और परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम् शांति।  किसी ने पूछा- शैलेश सर य जो लोग कमेंट कर रहे हैं सच बात है या अफवा। इसी तरह के और भी कई कमेंट्स आए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘रेप का तजुर्बा’ वाले बयान पर भड़कीं Kangana Ranaut, एक्ट्रेस ने पूर्व सांसद को जमकर लगाई लताड़

First published on: Aug 30, 2024 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.