August- September Upcoming Moives : ये साल बॉक्स ऑफिस के लिए काफी अच्छा चल रहा है। इस साल की शुरुआत में ही ‘पठान’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके साथ ही हाल ही में रिलीज हुई फिल्में जेलर, ओएमजी 2 और गदर 2, ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। इन दिनों और भी कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिनमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से लेकर आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल तक की फिल्में शामिल हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कौन-कौन सी फिल्म किस दिन रिलीज होने वाली है।
Dream Girl 2
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म आने वाली 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, सुदेश लेहरी, राज शर्मा, अनुषा मिश्रा नजर आने वाले हैं ।
Akeli
25 अगस्त को ड्रीम गर्ल 2 के साथ नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म ‘अकेली’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को प्रणय मेश्राम ने डायरेक्ट किया है। बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो इसमें नुसरत भरूचा, तसही हलवी, आमिर बरौस, निशांत दहिया और राजेश जैस दिखाई देने वाले हैं।
Khushi
सितम्बर की शुरुआत में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘खुशी’ रिलीज होगी। ये फिल्म 1 सितम्बर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को शिवा निर्वाण ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य किरदार में हैं।
Jawan
बात करें शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ की तो ये एक्शन फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है।
The Great Indian Family
विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फेमिली’ 22 सितम्बर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमिन दिखाई देने वाले हैं।