Shahrukh Khan Superhit Film: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने इस इंडस्ट्री को कई सारी हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर मूवी दी हैं। शाहरुख ने अपने करियर में कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है। लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनके साथ जोड़ी पर्दे पर और फैंस के बीच काफी हिट रही है। ऐसी एक एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित हैं, जिनके साथ शाहरुख ने कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसी ही एक फिल्म थी 'दिल तो पागल है'; इस फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया है। 'दिल तो पागल है' शाहरुख और माधुरी की सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में कोई भी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ काम नहीं करना चाहती है? चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये किस्सा क्या है।
एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की थी फिल्म
दिवंगत यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान के साथ करिश्मा कपूर भी लीड रोल में थीं। कुछ साल पहले करिश्मा कपूर ने इस फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा बताया था। इंडियन आइडल 12 में करिश्मा कपूर जब स्पेशल गेस्ट बनकर आई तब उन्होंने बताया था कि 'दिल तो पागल है' के लिए फिल्म के मेकर्स कई एक्ट्रेस के पास गए थे, लेकिन हर एक एक्ट्रेस ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि कोई भी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी।
मां के कहने पर करिश्मा ने कहा 'हां'
करिश्मा कपूर ने बताया कि कई एक्ट्रेस ने इसलिए फिल्म को मना कर दिया था क्योंकि वे माधुरी के डांस की बराबरी करने से डर रही थीं। आखिर में फिल्म के मेकर्स यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा निशा के रोल के लिए करिश्मा कपूर के पास पहुंचे। यहां उन्होंने करिश्मा को फिल्म की कहानी सुनाई। करिश्मा ने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें चैलेंज एक्सेप्ट करने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को हां कहा।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी मामले के बाद राज कुंद्रा को मिला फराह खान का सपोर्ट, जानें क्या बोलीं फिल्ममेकर?
घंटों तक की डांस प्रैक्टिस
करीश्मा ने बताया कि फिल्म में माधुरी के डांस को टक्कर देने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की; उन्होंने घंटों तक डांस की प्रैक्टिस की, जिसका रिजल्ट स्क्रीन पर फैंस को काफी पसंद आया। बता दें कि 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।