Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, जांच के लिए रायपुर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस
Shahrukh Khan
Shahrukh Khan Received Death Threats: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने जब शाहरुख खान के धमकी भरे कॉल को ट्रेस किया तो पता चला कि ये रायपुर से फोन आया है। महाराष्ट्र पुलिस रायपुर पहुंची है, जांच पड़ताल लगातार जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान को फैजान नाम के किसी व्यक्ति का कॉल आया था। धमकी के बाद कॉल लगने पर फोन बंद आ रहा है। शाहरुख खान से पहले सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से कई बार धमकी मिल चुकी है।
शाहरुख खान को जान से मारने पर एफआईआर दर्ज
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल आया था। मामले की एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एफआईआर में दिखाया गया है कि 50 लाख रुपए नहीं दिए गए तो जान से मारने की बात कही गई है। मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद, मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची। इस मामले में रायपुर पहुंची पुलिस ने वहां के एसपी से बात की। रायपुर के एसपी राय की तरफ से कोई पुख्ता बयान नहीं जारी किया है सिवाय जांच के।
रायपुर से शाहरुख को जान से मारने की आई धमकी
मुंबई पुलिस ने जब शाहरुख खान के धमकी भरे कॉल को ट्रेस किया तो पता चला कि ये रायपुर से फोन आया है। इसके बाद ही पुलिस की टीम रायपुर जांच के लिए पहुंची।
इस मामले में एफआईआर जारी कर दी गई है। आगे की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। शाहरुख खान को धमकी आने के बाद दोबारा कॉल लगाने पर फोन बंद आ रहा है। जैसे ही शाहरुख खान को मिली धमकी की कोई भी अपडेट आती है 'E24' आपको अपडेट कर देगा।
[caption id="attachment_455960" align="alignnone" ] Shahrukh Khan Received Death Threats[/caption]
यह भी पढ़ें: सारा से लेकर देवोलिना तक, Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट ने जमकर किया ड्रामा
सलमान खान को मिली
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी को पहले सलमान खान को भी कई बार धमकी मिली है। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से कई बार धमकी भरे कॉल और मैसेज आते रहते हैं। अक्टूबर में भी एक शख्स ने एक्टर को धमकी दी थी। धमकी देने वाले ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में 20 साल के युवक को नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुरफान के तौर पर की गई थी। पुलिस पूछताछ में उसने कहा था कि वह पैसों की तंगी झेल रहा था, इसलिए उसने सलमान को धमकी दी थी। इसके साथ ही बीते दिनस भी सलमान खान को 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगते हुए एक कॉल आया था। धमकी के करीब 12 घंटे के अंदर की मुंबई पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Sharda Sinha Funeral: पंचतत्व में विलीन हुईं ‘बिहार कोकिला’, बेटे अंशुमन ने दी मुखाग्नि
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.