TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

गॉड फादर नहीं, आर्यन और सुहाना के लिए पिलर बनना चाहते हैं शाहरुख खान, बच्चों को देते हैं ये सलाह

Shahrukh Khan, Aryan Khan and Suhana Khan: शाहरुख खान ने मीट-एंड-ग्रीट इवेंट के दौरान फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस इवेंट में उनसे एक फैन ने पूछा कि उन्होंने अपने बच्चों आर्यन खान और सुहाना को काम को लेकर क्या सलाह दी है. आइए जानते हैं किंग खान ने क्या कहा?

शाहरुख खान बच्चों को देते हैं ये सलाह

Shahrukh Khan, Aryan Khan and Suhana Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने बीते दिन बड़े ही धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. मुंबई में उनका बर्थडे किसी फेस्टिवल की तरह मनाया गया है. उनके घर 'मन्नत' के बाहर हजारों की संख्या में फैंस उनकी एक झलक देखने को मौजूद रहे. इस खास मौके पर शाहरुख ने अपने फैंस के लिए ‘SRK Day’ के नाम से एक स्पेशल मीट-एंड-ग्रीट इवेंट रखा. जहां उन्होंने फैंस के साथ केक काटा और फोटोज खिंचवाई. इवेंट का सबसे दिलचस्प पल वो रहा, जब शाहरुख ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. इसी बीच एक फैन ने उनके बच्चों से जुड़ा एक सवाल पूछा था. आइए जानते हैं कि वो क्या सवाल था और शाहरुख ने उसके जवाब में क्या दिया?

क्या था फैन का सवाल?

मीट-एंड-ग्रीट इवेंट में एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि उन्होंने आर्यन खान को काम को लेकर क्या एडवाइस दी थी? इस सवाल के जवाब में किंग खान ने कहा कि वे उनसे ज्यादा कुछ नहीं कहते, क्योंकि उन्हें लगता है कि क्रिएटिव लोगों को ज्यादा कुछ कहने या समझाने की जरूरत नहीं होती है.

‘पापा की सुननी पड़ेगी…’

अपना जवाब पूरा करते हुए शाहरुख ने आगे कहा कि वो पिछले 35 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं इसलिए उनके साथ बहुत सारा बोझ हैं. बच्चे भी सोचते हैं कि 'उन्हें पापा की तो सुननी पड़ेगी, आखिर वो शाहरुख खान हैं,' लेकिन शाहरुख बिलकुल नहीं चाहते कि उन दोनों के ऊपर ये बोझ रहे. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘तेरे जैसा दोगला नहीं हूं…’, अमाल मलिक को लेकर आपस भिड़े मालती और शहबाज

आर्यन और सुहाना पर क्या बोले शाहरुख?

बातचीत में आगे शाहरुख खान ने कहा कि सुहाना एक्टिंग कर रही हैं, जबकि आर्यन राइटिंग और डायरेक्शन में काम कर रहे हैं और दोनों ही ये अपनी मर्जी से कर रहे हैं. जब आर्यन या सुहाना को शाहरुख की जरूरत पड़ती है ये जानने के लिए कि कोई चीज कैसी लग रही है, तो वो उन्हें बस अपना एक पॉइंट ऑफ व्यू बताते हैं, कभी अच्छा होता है तो कभी बुरा. लेकिन शाहरुख दोनों से यही कहते हैं कि वे वही करें जो उन्हें करना है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.