TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

मॉल में लगाया झाड़ू-पोछा, साफ की दुकानें, अब करोड़ों की मालकिन ये एक्ट्रेस

Mahira Khan Total Net Worth: शाहरुख खान की फिल्म रईस एक्ट्रेस माहिरा खान एक समय पर दुकानों में झाड़ू पोछा करने का काम करती थीं। वो आज पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्री हैं।

mahira khan networth 2

Mahira Khan Total Net Worth: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जानी-मानी अदाकारा माहिरा खान नजर आई थीं। उस फिल्म में वो किंग खान की बेगम के रोल में दिखी थीं, उन्होंने लोगों को अपने हुस्न और एक्टिंग से इंप्रेस किया था। माहिरा खान ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। पाकिस्तान की दिग्गज एक्ट्रेस माहिरा खान की फिल्में और सीरियल दोनों ही लोगों का दिल जीत लेती है। चाहे फिर वो उनकी सीरियल 'हमसफर' हो या फिर उनकी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' दर्शकों को माहिरा की दमदार एक्टिंग बेहद पसंद आती है। पाकिस्तान की माहिरा अमीर स्टार्स की लिस्ट में शुमार है, आइए बताते हैं कि उनकी माहिरा खान कितनी संपत्ति की मालकिन है।

'रईस' हीरोइन की पर्सनल लाइफ

बॉलीवुड में फिल्म 'रईस' से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली माहिरा खान का नाम हर कोई जानता है, पाकिस्तान और भारत ही नहीं दुनियाभर में माहिरा के चाहने वाले मौजूद हैं। माहिरा खान अपनी निजी जिंदगी के चलते भी अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। माहिरा खान आज भले ही इंडस्ट्री की अमीर स्टार बन गई हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी तब उन्होंने अपनी पॉकेट मनी के लिए छोटे-मोटे काम किए थे। माहिरा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है और आज वो जिस मुकाम पर बैठी हैं, वो उनकी मेहनत का ही फल है।

दुकानों में एक्ट्रेस ने किया झाड़ू-पोछा

आज माहिरा खान एक आलीशान जिंदगी बिता रही हैं और उनके पास आज लग्जरी कारों से लेकर खूबसूरत घर और सबको कुछ है। लेकिन माहिरा खान इस मुकाम पर गरीबी का मुंह देखकर ही पहुंची हैं, वो एक ऐसे दौर से गुजर चुकी हैं, जब वो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पॉकेट मनी के लिए दुकानों और मॉल्स में काम किया करती थीं। एक टाइम माहिरा की लाइफ का ऐसा था, जब उन्होंने दुकानों में झाड़ू-पोछा तक किया था, काफी बुरे दिन देखने के बाद आज माहिरा ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है।

माहिरा खान की कुल संपत्ति (Mahira Khan Total Net Worth)

माहिरा खान फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा M By Mahira Khan नाम से क्लोदिंग लाइन भी चलाती हैं। उनके पास कई आलीशान बंगले और महंगी कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन बताया जाता है,  छोटे-छोटे प्रोजेक्ट का एक्ट्रेस लाखों रूपये कमाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल मिलाकर नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये है।

2023 में रचाई बेस्टफ्रेंड से शादी

माहिरा खान ने अक्टूबर 2023 में अपने बेस्टफ्रेंड  सलीम करीम से दूसरी शादी की है, दुल्हन की जोड़े में माहिरा ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को खूबसूरती के मामले में पीछे छोड़ दिया था। माहिरा खान ने पहली शादी काफी जल्दी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही वो अपने पति से अलग हो गई थीं। माहिरा का पहली शादी से एक बेटा भी है, जो अपनी मां की दूसरी शादी में 15 साल का था। यह भी पढ़ें: Govinda के सीने में उठा दर्द, आनन-फानन में छोड़ा रोड शो, हेलीकॉप्टर से मुंबई लौटे ‘चीची’  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.