TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

SRK Birthday Special: शक्ल देख रिजेक्ट कर देते थे डायरेक्टर, आज हैं बॉलीवुड के ‘बादशाह’; टैलेंट के दम पर बनाई पहचान 

Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 59वां बर्थडे मना रहे हैं। आज हम आपके लिए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें लेकर आये हैं।

Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के किंग खान आज यानी 2 नवंबर को 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक समय था जब उनकी शक्ल देख डायरेक्टर उन्हें फिल्में भी नहीं देते थे। आज वह बॉलीवुड के बादशाह हैं। कोरोना के बाद जब बॉलीवुड की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं थी तब शाहरुख खान ने ही हिट मूवी दे बॉलीवुड की नैया पार लगाई थी। आज हम आपको शाहरुख की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर करेंगे। आइये जानते हैं फ्लॉप हीरो का टाइटल मिलने के बाद भी एक्टर ने कैसे पहचान बनाई।

टीवी से की करियर की शुरुआत

शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। किंग खान का 'फौजी' सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था। वहीं जब एक्टर ने बॉलीवुड में हाथ आजमाने का सोचा तो उनकी डायरेक्टर उन्हें रिजेक्ट कर देते थे। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था की फिल्म डायरेक्टर्स कहते थे की वह हीरो जैसे नहीं दिखते। इस वजह से एक्टर को बहुत बार रिजेक्शन फेस करना पड़ा। आज उनकी पर्सनालिटी का हर कोई दीवाना है। एक्टर के लुक्स की देश विदेश की लड़कियां कायल हैं। यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Day 1 BO Collection: पहले ही दिन ‘मंजुलिका’ का कमाल, बॉक्स ऑफिस पर छा गए ‘रूह बाबा’; जानें कमाई

विलेन बन जीता दिल

बॉलीवुड में एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में आई 'दीवाना' मूवी से की थी। वहीं इसके बाद एक्टर ने 'बाजीगर' और 'डर' जैसी मूवीज में खलनायक की भूमिका निभाई। जहां आज भी एक्टर्स नेगेटिव किरदार निभाने से कतराते हैं शाहरुख ने अपने करियर के शुरूआती दौर में ही नेगेटिव किरदार निभाने से कोई परहेज नहीं किया। वहीं आज भी एक्टर की मिसाल दी जाती है।

DDLJ ने तोड़ दिए थे रिकॉर्ड

एक्टर ने बतौर हीरो 'दिल वाले दुल्हिनिया ले जाएंगे' में काम किया। ये मूवी सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मूवी में एक्टर के साथ काजोल मुख्य भूमिका में नजर आईं। आज भी ये मूवी दर्शकों की फेवरेट मूवीज में से एक है। बॉलीवुड में काजोल और शाहरुख की जोड़ी बेहद हिट रही। दोनों ने साथ में कईं मूवीज में भी काम किया। एक समय था जब कोई उनको मूवीज में कास्ट नहीं करता था और आज हर कोई उन्हें कास्ट करने के लिए बेताब है।

बॉलीवुड की डूबती नैया बचाई

कोरोना काल में भी शाहरुख ने बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाया था। शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया। धांसू मूवीज देने के बाद शाहरुख ने ये प्रूफ कर दिया कि आज भी वह किसी से कम नहीं है। यही कारण है कि आज वह बॉलीवुड के 'बादशाह' हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। बर्थडे के दिन उनके बंगले (मन्नत) के बाहर लम्बी कतार लग जाती है। हर कोई बस शाहरुख की एक झलक देखने के लिए घंटों लाइन में लगा रहता है। यह भी पढ़ें: Singham Again Day 1 BO Collection: थिएटर्स में मची ‘बाजीराव सिंघम’ की धूम, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.