Ranbir Kapoor संग 1 फोटो ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का करियर! अब छलका दर्द
Mahira Khan ranbir kapoor file photo
Mahira Khan: सोशल मीडिया पर कुछ भी चंद मिनटों में वायरल हो जाता है, जिसकी वजह से कोई पॉपुलर हो जाता है तो किसी की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हीरो-हीरोइन भी इस सोशल मीडिया जाल में फंस जाते है और कई बार उनके लिए मुश्किलें भी खड़ी हो जाती हैं। एक वायरल तस्वीर किसी के लिए कितनी नुकसान देने वाला हो सकता है, आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं। रणबीर कपूर के साथ एक वायरल फोटो ने इस हसीना के करियर को खत्म कर दिया था, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस का दर्द छलका है।
डिप्रेशन में चली गई एक्ट्रेस
हम शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) की बात कर रहे हैं। दरअसल, माहिरा खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें वो रणबीर कपूर के साथ न्यूयार्क में देर रात व्हाइट कलर की बैकलेस शॉर्ट ड्रेस में सिगरेट पीते नजर आ रही थीं। उस तस्वीर के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस वजह से माहिरा डिप्रेशन तक में चली गई थीं, अब इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का नया ‘किंग’ बना ये कंटेस्टेंट, करण-अविनाश लगाते रह गए दिमाग
माहिरा खान को किया गया था बैन (Mahira Khan)
पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में माहिरा खान का नाम शुमार होता है, उनकी दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में माहिरा ने रणबीर संग वायरल फोटो का अपनी लाइफ पर असर के बारे में बात की। BBC Asian Network से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के उस मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने तलाक और बच्चे के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। मेरा यह सफर काफी क्रेजी रहा है, जिसे मेरे साथ मेरे फैंस ने भी फील किया है। अचानक वो फोटो सामने आ गए थे और फिर मुझे बैन कर दिया गया।'
माहिरा का सबसे मुश्किल वक्त
इस दौरान माहिरा खान ने आगे बताया कि वो वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल था, उन्हें बैन कर दिया था और वो बिल्कुल पागल कर देने वाला था। उस समय कुछ ऐसे पल भी थे, जो काफी मुश्किल थे मगर उन्होंने उन्हें किसी साथ शेयर करने के बारे में नहीं सोचा। माहिरा ने कहा, 'जिस समय वो वायरल फोटो सामने आई थी, तब मुझे लगा था क्या मेरा करियर खत्म हो गया है? उस समय एक ऐसा आर्टिकल भी आया था, जिसमें लिखा था कि एक एक्ट्रेस ने वो सफलता पाई है जो आजतक पाकिस्तान में किसी ने नहीं पाई है सब खत्म हो गया है अब उसके साथ क्या होगा..लिटिल लिटिल व्हाइट ड्रेस'
पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा असर
उस आर्टिकल को पढ़कर माहिरा काफी ज्यादा परेशान हो गई थीं, वो खुद से ही सवाल करने लगी थी कि क्या तुम पागल हो? माहिरा ने बताया कि वो उनके लिए बेहद मुश्किल वक्त था, वो इस कदर उससे टूट गई थीं कि वो बेड से ही नहीं निकलती थी और रोज रोती रहती थीं। इस एक वायरल फोटो ने उनकी प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को भी काफी इफेक्ट किया था।
यह भी पढ़ें: कंफर्म! Laughter Chef season 2 में लौटेगा ये स्टार कपल, 9 नए कंटेस्टेंट भी रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.