शाहिद कपूर की Deva देखने को मजबूर कर देंगे ये 7 कारण, हर एक सीन में दिखेगा एक्शन का भरमार
Reasons To Watch Deva: शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गई है। दमदार एक्शन, थ्रिलिंग सस्पेंस और शानदार डायलॉग्स के साथ फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े का ग्लैमरस अंदाज भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। शाहिद के राउडी अवतार और बैकग्राउंड म्यूजिक ने फिल्म को और प्रभावशाली बना दिया है। आइए आपको फिल्म देखने के 7 कराण बताते हैं...
1. दमदार एक्शन और सस्पेंस
फिल्म में शाहिद कपूर का राउडी अवतार और माइंड ब्लोइंग सस्पेंस दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देता। कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स काफी ज्यादा नजर आ रहे हैं। ये एक्शन फिल्म के थ्रिल को बढ़ा देते हैं।
2. एक्शन, सस्पेंस और मिक्स कॉमेडी
'देवा' में एक्शन और क्राइम के साथ-साथ सस्पेंस और कॉमेडी का भी तड़का दिख रहा है। ये फिल्म का काफी एंटरटेनिंग बनाता है। शाहिद का राउडी अवतार सस्पेंस को परफेक्टली फिट बैठता है।
3. मलयालम फिल्मों का टच
फिल्म के निर्देशक रोशन एंड्रयूज मलयालम सिनेमा से हैं, जिससे फिल्म में मलयालम फिल्मों का टच देखने को मिलता है। इससे हिंदी दर्शकों को मलयालम सिनेमा के धांसू कंटेंट की झलक और उधर का टच देखने को मिला है।
4. निर्देशक की कुशलता
रोशन एंड्रयूज ने फिल्म के पहले सीन से ही कहानी को काफी क्लियर रखा है। शुरुआती सीन 90 के दशक की राम गोपाल वर्मा की फिल्मों की याद दिलाते हैं।
यह भी पढे़ं: ‘भिखारी’ में कैसे बदल गया ये मशहूर एक्टर? वायरल वीडियो में देखें सच
5. कमाल के डायलॉग्स
फिल्म के डायलॉग्स काफी धांसू हैं। हर सीन को धांसू ट्विस्ट के साथ कनेक्ट किया गया है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।
6. प्रभावशाली बैकग्राउंड म्यूजिक
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक थ्रिलर सीन्स में और ज्यादा मजा दिलाता है, हालांकि यह पुष्पा या केजीएफ जितना धांसू नहीं है।
7. शाहिद कपूर की शानदार एक्टिंग
शाहिद कपूर ने अपने गुस्सैल और राउडी किरदार को बखूबी निभाया है, जो दर्शकों को काफी प्रभावित करता है।
यह भी पढे़ं: Khushi Kapoor के साथ रोमांस करेंगे Ibrahim Ali Khan, डेब्यू फिल्म का पोस्टर आया सामने
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.