शाहरुख खान ने फिल्म देवदास के बारे में की बात
शाहरुख खान हाल ही में 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल' में गेस्ट बनकर आए थे। फेस्टिवल के दौरान एक्टर लोकार्नो मीट्स पॉडकास्ट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने साल 2002 में आई अपनी हिट फिल्म 'देवदास' के बारे में बात की। जब होस्ट ने उनसे पूछा कि देवदास उनके करियर के लिए क्या मायने रखती है, तो शाहरुख खान ने बताया कि कैसे वे इस फिल्म में का हिस्सा बनें। एक्टर ने ये भी बताया कि उनके लाइफ में एक ऐसा समय भी आया था जब उनकी ये फिल्म लगभग बंद हो गई थी। शाहरुख ने कहा , "एक समय ऐसा भी आया जब हम फिल्म देवदास नहीं बना पा रहे थे और मैं आगे बढ़ गया। लेकिन मैं अपने करियर में ऐसी फिल्म करने के लिए बहुत एक्साइटेड था।"माता-पिता के लिए करते हैं बड़ी फिल्में
शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, "जब मैं फिल्मों में आया, तब तक मेरे माता-पिता का निधन हो चुका था। तब से मुझे हमेशा लगता था कि मैं ऐसी फिल्में बनाऊंगा जो बहुत बड़ी हों, ताकि मेरे माता-पिता उन्हें स्वर्ग से देख सकें। मुझे अब भी लगता है कि मेरी मां एक बड़ी स्टार हैं। मुझे लगता है कि मैं उन्हें एक स्टार के रूप में जानता हूं। इसलिए मुझे लगा था कि अगर मैं देवदास बनाऊंगा, तो उन्हें यह वाकई पसंद आएगी।।"कातिल का रोल करना चाहते हैं शाहरुख खान
इस इंटरव्यू में बात करते हुए शाहरुख खान ने आने वाली फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल करने के बारे में भी बात की है। एक्टर ने बताया है कि फिल्मों में खलनायक का रोल करने की इच्छा जाहिर की है। शाहरुख खान का मानना है कि उनका फिल्मों में रोल करने का और उसे देखने का नजरिया सबसे अलग है। अपनी लास्ट फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस करने के बाद एक्टर अब कातिल का रोल निभाना चाहते हैं। शाहरुख खान ने बताया कि हर दिन उनके दिमाग में तरह-तरह के आइडिया आते रहते हैं। जिन्हें वो जल्द ही अपनी फिल्मों के जरिए पूरा करने की कोशिश करेंगे।शाहरुख खान वर्कफ्रंट
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने पिछले साल ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी लगातार हिट फिल्में दी। तीनों फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। शाहरुख खान फिलहाल सुजॉय घोष की 'किंग' पर काम कर रहे हैं।