Shah Rukh Khan Named Tower: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार शाहरुख अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि दुबई की एक कमर्शियल बिल्डिंग टावर की वजह से चर्चा में आए हैं. दरअसल, दुबई में बीते दिन एक 55-मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग टावर को लॉन्च किया गया, जिसका नाम 'शाहरुखज' है. इस बिल्डिंग टावर के लॉन्च इवेंट के दौरान शाहरुख खान भी मौजूद थे. जिन्होंने अपने प्रेजेंस ऑफ माइंड से पूरे इवेंट का समां बांध दिया. चलिए आपको बताते हैं इस इवेंट में उन्होंने क्या कहा?
क्या मुझे भी नहीं मिलेगा…
इवेंट के दौरान जब कंपनी के फाउंडर रिजवान साजन ने बताया कि पूरा टावर पहले ही बिक चुका है, इस पर चुटकी लेते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'रिजवान भाई, मुझे खेद है. आपके मुझे बेचने और खरीदने का बिजनेस समझ में नहीं आ रहा. मुझे तो लग रहा था मैं यहां पर आऊंगा और टावर को लॉन्च करूंगा. फिर मैं आपसे एक-दो ऑफिस खरीदूंगा. अब जब ये पहले ही बिक चुका है तो क्या मुझे भी ऑफिस नहीं मिलेगा?
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘मेरे से कपड़े लेकर एटीट्यूड दे…’, स्टाइलिस्ट ने खोली तान्या मित्तल के अमीरी की पोल, लगाया आरोप
---विज्ञापन---
अपनी ही बिल्डिंग में हमें…
इसके बाद रिजवान साजन ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'फिलहाल तो अब तक सब कुछ बिक गया है.' इस पर शाहरुख खान ने हंसते हुए कहा, 'ये तो कमाल हो गया है… अपनी ही बिल्डिंग में हमें ही जगह लेने में तकलीफ हो रही है.' इसके बाद रिजवान ने कहा, शाहरुख खान के नाम पर एक और टावर बनाया जा रहा है.
क्या बोले शाहरुख खान?
रिजवान ने कहा, 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त' उन्होंने आगे बताया कि न्यूयॉर्क, लंदन, दिल्ली और मुंबई में भी 'शाहरुखज' ब्रांडेड टावर बनाने की प्लानिंग की जा रही है. इसके बाद शाहरुख खान ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'दुबई में इतने बड़े प्रोजेक्ट को अपने नाम से जुड़ा देखना मेरे लिए सम्मान की बात है.'