TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Met Gala 2025 में डेब्यू पर क्या बोले शाहरुख? सब्यसाची के ब्लैक आउट में दिखे किंग खान

शाहरुख खान ने इस बार के मेट गाला 2025 में इवेंट में अपना डेब्यू किया है। इस दौरान वह सब्यसाची के ब्लैक आउट में खास अंदाज में नजर आए। किंग खान ने इस इवेंट में आने की वजह भी बताई।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस साल मेट गाला 2025 में डेब्यू किया है। इस इवेंट को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मनाया जाता है। खास बात यह रही कि यह पहली बार था जब किंग खान ने किसी वर्ल्डवाइड फैशन इवेंट में हिस्सा लिया। इवेंट के स्टेज पर शाहरुख खान ने मेट गाला में शामिल होने के पीछे की वजह भी शेयर की। इस मौके पर वह मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश नजर आए। आइए जानते हैं कि अपने डेब्यू को लेकर शाहरुख ने क्या कहा...

शाहरुख खान ने बताई मेट गाला में शामिल होने की वजह

शाहरुख खान ने मेट गाला में अपने डेब्यू करने की खास वजह बताई। इस मौके पर उन्होंने अपने शामिल होने की वजह बताते हुए कहा कि मेट गाला उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि उनके बच्चे इस इवेंट को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। एक्टर ने बताया कि अगर केवल उनकी मर्जी होती, तो शायद वे खुद से इस इवेंट में शामिल नहीं होते। लेकिन जब मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने उन्हें इनवाइट किया, तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। अपने डेब्यू को लेकर किंग खान ने यह भी बताया कि जिस ब्लैक आउटफिट को उन्होंने पहना वह काफी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल महसूस किया। शाहरुख ने कहा, "मेरे लिए मेट गाला सबसे ज्यादा एक्साइटिंग इसलिए है क्योंकि मेरे बच्चे इसके लिए बहुत एक्साइटेड रहते हैं। मुझे नहीं पता कि मैं खुद से आता या नहीं, लेकिन जब सब्यसाची ने बुलाया तो मैं तैयार हो गया।"  

सब्यसाची के ब्लैक आउटफिट में एक्टर का दिखा रॉयल लुक

सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए ब्लैक आउटफिट में शाहरुख खान का लुक शार्प और क्लासिक लग रहा था। उन्होंने ब्लैक कलर का ट्राउजर, शर्ट और लॉन्ग कोट पहना था जिससे उनका रॉयल टच साफ झलक रहा था। उनके इस लुक को चंकी रिंग्स, हेवी नेकलेस, एक राजदंड और ब्रोच ने और भी शानदार बना रहा था। खास बात ये रही कि उन्होंने जो ‘K’ अक्षर वाला नेकलेस पहना था। इसका मतलब ‘किंग’ है इस बात को एक्टर की मैनेजर पूजा ददलानी ने इंस्टाग्राम पर बताया था।

शाहरुख पर मेट गाला में क्या बोले सब्यसाची

शाहरुख खान को सब्यसाची ने अपने आउटफिट के लिए इनवाइट किया था। एक्टर के मेट गाला वाले लुक पर बात करते हुए डिजाइनर सब्यसाची ने कहा कि शाहरुख को शाहरुख की तरह ही दिखाना था। इस बारे में डिजाइनर ने कहा, “जब शाहरुख होटल से बाहर आए तो भगदड़ मच गई। हम उन्हें बिल्कुल उसी अंदाज में पेश करना चाहते थे जैसे वे असल में हैं ,एक शाही व्यक्तित्व।” यह भी पढ़ें:  ‘मेरी दाढ़ी में कीड़े थे…’ साई राजेश पर फूटा बाबिल का गुस्सा, जानें क्या है मामला?

मेट गाला 2025 की थीम और खासियत

मेट गाला 2025 की थीम थी 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' है। इस साल की थीम खास तौर पर ब्लैक डैंडीज्म और मेन्सवियर टेलरिंग की सांस्कृतिक विरासत पर फोकस करती है। इस बार के मेट गाला में इंडियन स्टार्स की मौजूदगी बेहद खास नजर आ रही है। शाहरुख खान के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी इस इवेंट में डेब्यू किया। वहीं प्रियंका चोपड़ा पांचवीं बार मेट गाला में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, ईशा अंबानी और नताशा पूनावाला ने भारतीय डिजाइनरों के आउटफिट में नजर आईं। यह भी पढ़ें: Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने उड़ाए बॉक्स ऑफिस के होश, जल्द करेगी 100 करोड़ पार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.