Actors Who Played Roles Older Than Their Age: भारतीय सिनेमा में कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी उम्र से बड़े किरदारों को निभाया है। जी हां, इनमें से कुछ एक्टर्स ने डबल रोल निभाया है तो कुछ एक्टर्स ने अपना मेकओवर कर बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार भी निभाया है। चलिए जानते हैं, कौन से हैं ये इंडियन एक्टर जिन्होंने अपने से बड़ी उम्र के किरदार को निभाकर दर्शकों को इंप्रेस किया।
कमल हासन
कमल हासन हाल ही में 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आए। उन्होंने एक वीर सेना जवान से लेकर एक नेता तक का किरदार निभाया है, जो कि उम्रदराज है।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन, एक स्कूल के बच्चे से लेकर एक बुजुर्ग तक हर कैरेक्टर में ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म में नजर आए। ये बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 14 जून 2024 को ही सिनमाघरों में रिलीज हुई है और जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है।
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ में एक ऐसे रॉ एजेंट का किरदार निभाया था जिसकी जेल में कैद होकर उम्र ढल चुकी है।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने 12 जनवरी 2007 को रिलीज हुई ‘गुरु’ फिल्म में एक ऐसा किरदार निभाया था जिसके बाल सफेद हो चुके हैं।
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने 26 फरवरी 2016 को रिलीज हुई ‘अलीगढ़’ फिल्म में उम्रदराज एक्टर का किरदार निभाया था।
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने 25 मई 1984 को रिलीज हुई फिल्म ‘सारांश’ में अपने से दोगुनी उम्र के करैक्टर का किरदार निभाया था।
सलमान खान
5 जून 2019 को रिलीज हुई ‘भारत’ फिल्म में सलमान खान ने एक उम्रदराज रॉ एजेंट का किरदार निभाया था।
थलापति विजय
थलापति विजय ने 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई ‘बिगिल’ फिल्म में ऐसा ही उम्रदराज किरदार निभाया था।
ऋषि कपूर
18 मार्च 2016 को रिलीज हुई ‘कपूर एंड संस’ फिल्म में दिवंगत ऋषि कपूर एक ऐसे किरदार में थे, जिसके दांत तक झड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 21 साल की Influencer मना रही थी 1 लाख फॉलोअर्स होने का जश्न, जुनूनी प्रेमी ने कार में जिंदा जलाया!