TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

September OTT Release: नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी ये सीरीज, देखें लिस्ट

September OTT Release: सितंबर के महीने में ओटीटी पर धमाल मचने वाला है। नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नहीं बल्कि कई सारी बेव सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें देखकर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा...

इमेज क्रेडिट: Google
September OTT Release: सितंबर का महीना एंटरटेनमेंट का ओवरडोज लेकर आने वाला है। ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर एक नहीं बल्कि कई शानदार वेब सीरीज रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नेटफ्लिक्स (Netflix), सोनी लिव (Sony Liv) से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) तक सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट ही देखने को मिलेगा। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाले महीने में आप बोर हो सकते हैं तो बिल्कुल गलत है। अब एक साथ कई सीरीज देखने का ऑप्शन हो तो भला इंसान कैसे बोर हो सकता है। अगर आप भी कुछ नया देखने के मूड में हैं तो बस कुछ ही दिन का इंतजार करना है। इन वेब सीरीज को आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए फिर जल्दी से बिना देर किए उन सीरीज और प्लेटफॉर्म के बारे में जान लेते हैं।

'तनाव 2'

सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर सीरीज देखने का मन है तो 'तनाव 2' 6 सितंबर को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इस सीरीज का पहला सीजन लोगों को काफी पसंद आया इसलिए मेकर्स ने ऑडियंस की डिमांड पर सीजन 2 बनाया जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: कैंसर और टीबी से जंग लड़ रही हैं ऋतिक रोशन की बहन, सुनैना रोशन ने खुद बताया सच

'कॉल मी बे'

चुलबुली सी एक्ट्रेस अनन्या पांडे की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' भी बनकर पूरी तरह से तैयार है। लोगों ने इसका ट्रेलर देखा को उनकी सीरीज को देखने की उत्सुकता बढ़ गई। इस सीरीज की कहानी काफी रोमांचक है जो आपको बोर नहीं होने देगी। आप 'कॉल मी बे' को 9 सितंबर 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

'थलावन'

रोमांटिक और कॉमेडी सीरीज देखकर दिल भर गया है तो आप 10 सितंबर को सोनी लिव पर आने वाली सीरीज 'थलावन' को देख सकते हैं। ये मलयालम एक्टर आसिफ अली और बीजू मेनन की सीरीज है। इस सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

'सेक्टर 36'

इस लिस्ट में एक और नाम है जो सीरीज आने वाले महीने में यानी सितंबर में रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का नाम है  'सेक्टर 36' जो एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसे देखने से पहले सारे काम निपटा लें और तसल्ली से देखें वरना समझने में समय लग सकता है। आप  'सेक्टर 36' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर 2024 को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: फिजिकल रिलेशन के लिए मंगवाई लड़कियां! मरने का सताता था डर, रखी थी डॉक्टरों की फौज; पर ‘संदिग्ध मौत’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.