TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

5 साल की उम्र में मिला था पहला ब्रेक, लेस्बियन बनकर मिली पहचान, पहचाना क्या ‘जॉली एलएलबी 3’ की ये एक्ट्रेस?

Sayani Gupta Birthday: इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सायानी गुप्ता कल यानी 9 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बहुत ही उम्र में कम की शुरुआत की थी और धीरे- धीरे इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस खास मौके पर उनकी जर्नी पर एक नजर डालते हैं.

सायानी गुप्ता की जर्नी (photo source- instagram)

Sayani Gupta Birthday: सायानी गुप्ता इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है. एक एक्ट्रेस होने के साथ- साथ वो सिंगर भी हैं. उन्होंने बहुत छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. सायानी ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2012 में आई फिल्म 'सेकंड मैरिज डॉट कॉम' से किया था. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार रोल निभाए हैं. फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म से लेकर कई बेहतरीन वेब सीरीज में उन्होंने भूमिका निभाई है. आइए उनके अब तक की जर्नी पर एक नजर डालते हैं.

5 साल की उम्र में मिला पहला काम

 सायानी गुप्ता ने काम करने की शुरुआत महज 5 साल की उम्र में की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि उनका ज्यादातर बचपन 'ऑल इंडिया रेडियो' में बीता था क्योंकि उनके पिता 'ल इंडिया रेडियो में अनाउंसर, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर' थे. बचपन से ही उन्हें रेडियो की जानकारी थी. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की उन्हें  'रेडियो एडवरटाइजमेंट' में काम करने का मौका सिर्फ 5 साल की उम्र में मिला था. इस काम के लिए उन्हें 500 रुपये की फीस दी गई थी.

किस फिल्म के लिए खुद को अंधे की तरह रखती थीं?

साल 2015 में आई फिल्म 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ' में सायानी गुप्ता ने एक अंधी लेस्बियन एक्टिविस्ट का किरदार निभाया था जिसका नाम  खानम था. इस किरदार के लिए उन्होंने खूब मेहनत की थी. जैसे वो सेट पर पूरे दिन अंधी के रोल में ही रहती थीं और उसी हाल में अपने सारे काम किया करती थीं. इस रोल की तैयारी के लिए उन्होंने ऐसी फिल्में देखना शुरू कर दी थी जिनमें अंधो के किरदार शामिल होते थे. वो मुंबई के ब्लाइंड गर्ल्स हॉस्टल में भी काफी समय बिताया करती थीं ताकि वो उनको समझ सकें. इस फिल्म में उनके साथ कल्कि कोचलिन ने लीड रोल निभाया था.

इन फिल्मों से बनाई पहचान

सायानी गुप्ता कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उनके बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में साल 2016 में आई 'बार बार देखो' शामिल है जिसमें उन्होंने चित्रा का किरदार निभाया था. इसके बाद साल 2017 में वो कॉमेडी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में हिना सिद्दीकी के रोल में नजर आईं. इस किरदार के लिए उन्हें बहुत सराहा गया था. इसके बाद वो 'जग्गा जासूस', 'जब हैरी मेट सेजल', 'फुकरे रिटर्न्स', 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्मों में नजर आईं. इसके अलावा वो कई शार्ट फिल्मों में भी अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं जैसे साल 2016 में आई 'कॉल वेटिंग' और 2019 में आई 'शेमलेस'.

सयानी की वेब सीरीज

सायानी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी अपना दबदबा बना चुकी हैं. साल 2017 में आई सीरीज 'इनसाइड एज' में उन्होंने रोहिणी राघवन का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीरीज में देखा गया. इसमें उन्होंने दामिनी रिजवी रॉय का किरदार निभाया था. साल 2024 में वो अनन्या पांडे की सीरीज 'कॉल में बे' में भी नजर आईं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.