TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘धुरंधर’ के सेट पर अक्षय खन्ना को क्यों खाने पड़े थे पूरे 7 थप्पड़? इस एक्टर ने खोला यह बड़ा राज

Akshaye khannan and saumya tandon: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के चलते अक्षय खन्ना चर्चाओं में बने हुए हैं, लेकिन उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 7 थप्पड़ खाने पड़े थे. रहमान डकैत की गैंग में शामिल एक मेंबर ने इस बात का खुलासा किया है.

Akshaye khannan and saumya tandon

Akshaye khannan and saumya tandon: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की 'धुरंधर' फिल्म का प्रदर्शन काफी जबरदस्त है. फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले अक्षय खन्ना की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. बता दें कि इस मूवी में वो रहमान डकैत के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म को लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अच्छा रिव्यू दिया है. अक्षय ने फिल्म में एक्टिंग तो जबरदस्त की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें फिल्म के दौरान एक-दो नहीं, बल्कि सात थप्पड़ पड़े थे. फिल्म में काम करने वाले एक एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है. आइए जानते हैं किस कारण से अक्षय खन्ना को खाने पड़े थे पूरे 7 थप्पड़….

इस मेंबर ने किया खुलासा

अक्षय खन्ना को 'धुरंधर' फिल्म की शूटिंग के दौरान 7 थप्पड़ खाने पड़े थे. इस बात का खुलासा फिल्म में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) की गैंग के मेंबर डोंगा का रोल निभाने वाले नवीन कौशिक ने किया है. दरअसल एक सीन की शूटिंग करने के दौरान ऐसा हुआ था, जिसमें भाभीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन ने उन्हें एक सीन की शूटिंग के वक्त एक-दो बार नहीं बल्कि 7 बार थप्पड़ मारा. बता दें कि सौम्या टंडन ने रहमान की पत्नी उल्फत का रोल निभाया है.

---विज्ञापन---

क्यों खाने पड़े 7 थप्पड़?

'धुरंधर' फिल्म की शुरुआत में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें रहमान की वाइफ उल्फत अपने बड़े बेटे की मौत का गुस्सा अपने पति पर उतारती है. जैसे ही उसे ये पता चलता है कि उसका बेटे की मौत हो गई है तो वो रोते हुए सीधे हॉस्पिटल पहुंच जाती है. जहां वह गुस्से में रहमान डकैत के गाल पर कसकर तमाचा मारती है. नवीन ने बताया कि इस सीन में सौम्या बार-बार हिचकिचा रही थीं. यानी की वो अक्षय खन्ना को सीन की जरूरत के हिसाब से थप्पड़ नहीं मार पा रहीं थी. नवीन ने कहा, "उस सीन को पावरफुल बनाने के लिए अक्षय सर रीटेक पर रीटेक ले रहे थे.अक्षय सर को इतनी बार थप्पड़ पड़े मगर वो एक बार भी नहीं हिचकिचाए."

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---