Satyaraj Birthday Special: फिल्मों की दुनिया में कई ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा एक्टिंग को दे देते हैं और फिर सिर्फ एक सीन या डायलॉग से पूरी दुनिया में फेमस हो जाते हैं. ऐसे ही एक फेमस एक्टर की कहानी आज हम आपको बताने वाले हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी मां और परिवार के खिलाफ चले गए. उन्होंने बतौर एक्टर 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर साल 2015 में एक फिल्म आई, जिसके एक सीन ने उन्हें दुनियाभर में एक खास पहचान दी. हम बात कर रहे हैं बाहुबली के कटप्पा यानी एक्टर सत्यराज की, जो आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए सत्यराज के जीवन से जुड़े खास पहलुओं के बारे में बताते हैं.
कटप्पा की पढ़ाई
सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर 1954 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ था. वो एक डॉक्टर हैं और नाथमबल के घर से आते हैं. उनका असली नाम रंगाराज सुबय्या है. उनकी दो छोटी बहनें हैं, जिनका नाम कल्पना और रूपा सेनापति है. सत्यराज पढ़ने में काफी अच्छे थे, उन्होंने कोयंबटूर के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज से वनस्पति विज्ञान (Botany) में B.Sc. की डिग्री हासिल की है.
मां से लड़कर सिनेमा में ली एंट्री
सत्यराज को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था, हालांकि उनकी मां उनके एक्टर बनने के खिलाफ थीं. उन्होंने अपनी मां और परिवार को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी मां ने उन्हें भूलकर भी सिनेमा की दुनिया में कदम न रखने की हिदायत दी. जब उनकी मां और परिवार नहीं माने तो सत्यराज ने अपने एक्टिंग और फिल्मों में काम करने के सपने को पूरा करने के लिए शहर छोड़ दिया. उन्होंने साल 1976 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
एक सीन ने रातोंरात बनाया स्टार
सत्यराज को साल 1987 में आई फिल्म 'वेधम पुधिथु' से लोगों के बीच पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सालों तक काम करने के बाद साल 2015 में एसएस राजामौली की एक ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'बाहुबली' आई. इस फिल्म में सत्यराज ने बाहुबली के मामा कटप्पा का किरदार निभाया था, जो फिल्म के आखिरी सीन में बाहुबली को मार देते है. इस एक सीन ने सत्यराज को कटप्पा के नाम से कई पहचान की और रातोंरात उन्हें स्टार बना दिया. फिल्म में उनका किरदार कटप्पा सभी लोगों के दिलो दिमाग पर बैठ गया. इसके अलावा 2 साल तक लोगों ने एक ही सवाल किया कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: 71 साल के हुए बाहुबली के कटप्पा, फायरिंग के बाद फिर से खुली कपिल शर्मा का कनाडा वाला कैफे
कटप्पा की शादी
सत्यराज ने फिल्मों में आने के 3 साल बाद ही 1979 में प्रोड्यूसर मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी से शादी कर ली. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हुए, एक बेटी और एक बेटा. सबकुछ ठीक था, लेकिन फिर एक दिन एक हादसा हुआ और सत्यराज की पत्नी कोमा में चली गईं.