-विज्ञापन-

Satish Kaushik: ये होगी सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म, कुछ दिन पहले खुद एक्टर ने शेयर की थी Photo

Satish Kaushik: एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। कल 9 मार्च को सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Satish Kaushik: एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। कल 9 मार्च को सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 66 की उम्र में सतीश कौशिक ने कार्डियक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया। इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक हर कोई सदमें में है। बता दें कि 8 मार्च को होली के दिन उन्हें अन्य सेलेब्स के साथ होली मनाते हुए देखा गया था। इस दौरान वो एक दम स्वस्थ नजर आ रहे थे। ऐसे में अचानक से उनकी मौत की खबर से लोग शॉक्ड हैं।

फोर्टिस अस्पताल में कराया गया था भर्ती

आपको सतीश कौश‍िक द‍िल्‍ली के कापसहेड़ा इलाके में ठहरे हुए थे। यहां अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्‍हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मशहूर अभिनेता की मौत के बाद दिल्‍ली के दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल में पांच डॉक्‍टरों की टीम ने उनका पोस्‍टमार्टम क‍िया।

और पढ़िए –

मैनेजर ने की मीडिया से बात

सतीश कौश‍िक के साथ उनके आखिरी पलों में साथ रहने वाले मैनेजर संतोष राय ने मीड‍िया को बताया है क‍ि सतीश कौश‍िक जी रात साढ़े 9 बजे सो गए थे। रात को करीब 12.10 पर उन्‍होंने मुझे फोन क‍िया और बताया क‍ि उनकी तबीयत खराब हो रही है। उन्‍होंने कहा था क‍ि मैं काफी बेचैनी महसूस कर रहा हूं जिसके बाद मैं उन्‍हें अस्‍पताल लेकर आया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें डेड ड‍िक्‍लेयर कर द‍िया।

फिल्म इमरजेंसी में आएंगे नजर (Film Emergency)

अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन स्किल से सबको हैरान करने वाले सतीश कौशिक की फिल्म इमरजेंसी अभी रिलीज होना बाकी है। वो आपको आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं। यह फिल्म 1975-76 के दौरान इंडिया में लगी इमरजेंसी पर बनाई गई है। इस फिल्म में सतीश रक्षा मंत्री जगजीवन दास का कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले सतीश कौशिक का इस फिल्म से फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। लुक देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

Vivian Dsena: शादी से लेकर बेटी की खबरों पर विवियन डीसेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले किसी को….

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेन पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। दरअसल विवियन डीसेन ने कुछ वक्त पहले गुपचुप अंदाज में शादी...

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here