TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

सतीश कौशिक के 5 आइकॉनिक कॉमेडी किरदार, एक ने तो गोविंदा को भी कर दिया था किनारे

Satish Kaushik Birth Anniversary: सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनके 5 आइकॉनिक किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए आपको भी उन किरदारों के बारे में बताते हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देंगे।

Satish Kaushik Birth Anniversary: सतीश कौशिक बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। वो इंडस्ट्री को बहुत से यादगार किरदार दे चुके हैं। भले ही वो आज हमारे साथ इस दुनिया में न हों लेकिन इसके बाद भी उनके किरदार हमारे दिलों पर अलग छाप छोड़ चुके हैं। इनमें मोहन के किरदार से लेकर कैलेंडर तक का किरदार शामिल है। एक किरदार ने तो गोविंदा को भी पीछे छोड़ दिया है। कल यानी 13 अप्रैल को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर हम आपको उनके 5 आइकॉनिक किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी ने विनर गौरव खन्ना से ज्यादा की कमाई! बनी सबसे महंगी कंटेस्टेंट

मोहन (क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता)

गोविंदा की इस मूवी में सतीश कौशिक ने वकील का किरदार निभाया था। इसमें उनके किरदार का नाम मोहन था। जो काफी फेमस हुआ था। सतीश ने मोहन बनकर ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था। मूवी में गोविंदा और सतीश की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था।

कैलेंडर (मिस्टर इंडिया)

सतीश कौशिक का ये किरदार काफी यादगार रहा है। अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' में सतीश का ये किरदार इतना फेमस हुआ था कि आज भी इसे लोग देखना काफी पसंद करते हैं। इसमें कैलेंडर बने सतीश कई बच्चों को संभालते हैं। इस मूवी के बाद से उनके करियर में काफी उछाल भी आया था।

चंदा मामा (मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी)

जूही चावला और अक्षय कुमार की ये फिल्म काफी मशहूर है। वहीं इसमें सतीश के चंदा मामा के किरदार ने धूम मचा दी थी। बात-बात पर अक्षय कुमार को किस करने के अंदाज ने सबको खूब हंसाया था। ये किरदार आज भी बहुत से लोगों का फेवरेट है।

मुत्थुस्वामी (साजन चले ससुराल)

इस मूवी में अपने किरदार की वजह से सतीश ने गोविंदा को भी पीछे छोड़ दिया था। मूवी में उनके किरदार ने लोगों को खूब हंसाया था। मूवी में उन्होंने मुत्थुस्वामी बनकर साउथ का दमदार टच दिया था, जिसे देखने में फैंस को काफी मजा भी आया था।

पप्पू पेजर (दीवाना मस्ताना)

अनिल कपूर की इस मूवी में सतीश ने पप्पू पेजर के किरदार को भी काफी मशहूर कर दिया था। इंडस्ट्री में दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं, जो फैंस को काफी पसंद भी आई। वहीं रियल लाइफ में भी सतीश कौशिक और अनिल कपूर काफी अच्छे दोस्त थे। सतीश के निधन से अनिल कपूर पूरी तरह टूट गए थे। यह भी पढ़ें: क्या Gauri Spratt संग Aamir Khan कर चुके शादी? ज्योतिष का चौंकाने वाला दावा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.