TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Ibrahim Ali Khan से पहले 5 एक्टर्स बने ऑनस्क्रीन ‘आतंकवादी’, 1 तो है सुपरस्टार

Actors Played Onscreen Terrorists: इब्राहिम अली खान की नई फिल्म सरजमीन की पहली झलक सामने आई है, जिसमें वो आतंकवादी के किरदार में दिखे हैं। वैसे इब्राहिम से पहले 5 एक्टर्स ने आतंकी का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरी थी।

ऑनस्क्रीन आतंकी बने एक्टर्स (Image Credit: Social media)
Actors Played Onscreen Terrorists: कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो एक्टर को रातोंरात स्टार बनाने का दम रखते हैं। तो कुछ रोल्स हमेशा के लिए लोगों के जहन में बस जाते हैं, क्योंकि एक्टर्स उन किरदारों को पर्दे पर इस खूबसूरती के साथ उतारते हैं। काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म 'सरजमीन' की फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें इब्राहिम के किरदार को देखने के बाद हर तरफ उसकी ही चर्चा हो रही है। आतंकवादी के रोल में इब्राहिम दिखाई दिए हैं, ऐसे में चलिए आपको उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं, जो ऑनस्क्रीन आतंकवादी बनकर वाह-वाही लूट चुके हैं। यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4: ‘माधव मिश्रा’ की सीधी-सादी पत्नी, असल जिंदगी में फैशन क्वीन हैं खुशबू आत्रे

आतंकी के रोल में दिखे इब्राहिम अली खान 

आतंकवादी के रोल में एक्टर इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरजमीन' में हल्की से झलक दिखी है, लेकिन वो जिस तरह से दाढ़ी और लंबे बालों के साथ काफी अलग दिखाई दिए हैं। इब्राहिम की पीठ पर चोट के कई चोटों के निशान दिखे हैं और जिस तरह से उनकी एंट्री हुई है, उसकी वजह से लोगों को उनके रोल को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, सैफ के लाडले से पहले भी कई एक्टर्स ऑनस्क्रीन आतंकी बनकर अपने रोल से सुर्खियां बटोर चुके हैं।

आमिर खान

काजोल स्टारर फिल्म 'फना' में आमिर खान ने रेहान कादरी नाम के आंतकवादी का रोल निभाया था। 'फना'  में काजोल और आमिर की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी सराहा था और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी।

शब्बीर आहलूवालिया

'मिशन इस्तांबुल' नाम की फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमें एक्टर शब्बीर आहलूवालिया खलील नजीर नाम के आतंकवादी के कैरेक्टर में दिखे थे।

केके मेनन

अक्षय कुमार स्टारर 'बेबी' में केके मेनन ने एक आतंकी का रोल निभाया है, साल 2015 में आई इस मूवी में उन्होंने खतरनाक आतंकवादी बिलाल खान का रोल प्ले किया था।

अमनदीप सिंह

होटल मुंबई में आंतकवादी इमरान का किरदार अमनदीप सिंह ने निभाया है। इस रोल के लिए उन्होंने जंगलों में रहकर तैयारी की थी। अमनदीप ने भी इस एक किरदार से लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाई है और उनके काम को भी बहुत पसंद किया गया है।

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ ने पर्दे पर कई रोल निभाए हैं, लेकिन साल 2000 में आई फिल्म 'मिशन कश्मीर' में उन्होंने हिलाल कोहिस्तानी नाम के आतंकवादी के रोल से तहलका मचा दिया था। इस रोल में उनका भयानक लुक काफी चर्चा में रहा था और आज भी उनकी एक्टिंग की लोग तारीफ करते हैं। यह भी पढ़ें: OTT पर जुलाई में रिलीज होंगी ये नई फिल्में, मूवी लवर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.