दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 में भूतों से भिड़ेंगी हानिया आमिर, विदेशों में होगी फिल्म की खास रिलीज
सरदार जी 3 (Image Credit: Instagram)
पंजाबी सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'सरदार जी' ने एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर ली है। दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। इसमें पहली बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। भूतों से भरी एक ब्रिटिश हवेली और मजेदार ट्विस्ट के साथ दिलजीत और हानिया का रोमांस भी देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर में जबरदस्त हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का कॉम्बिनेशन देखने को मिला है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
'सरदार जी 3' ट्रेलर हुआ लॉन्च
'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके बारे में दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म केवल विदेशों में रिलीज की जाएगी। दिलजीत के साथ पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर की एंट्री हुई है। हानिया एक भूत शिकारी के रूप में दिलजीत के किरदार का साथ देती नजर आएंगी। फिल्म की कहानी यूनाइटेड किंगडम स्थित एक भूतिया हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां आत्माओं को भगाने का मिशन सौंपा जाता है।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ ने इन 5 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, जानें ‘कुबेर’ की कमाई का हाल
हॉरर और रोमांस का मजेदार कॉम्बिनेशन, जानें रिलीज डेट
'सरदार जी 3' में हॉरर और कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का देखने को मिलने वाला है। हानिया आमिर और नीरू बाजवा, दोनों दिलजीत के अपोजिट दिखाई देंगी। एक्शन और फनी सीक्वेंस से भरपूर यह फिल्म पहले से ज्यादा मनोरंजक नजर आ रही है।
'सरदार जी 3' कास्ट और रिलीज डेट?
फिल्म 'सरदार जी 3' को अमर हुंदल के डायरेक्शन में बनाया गया है। इसमें दिलजीत, हानिया और नीरू के साथ मानव विज, गुलशन ग्रोवर, सपना पब्बी और जैस्मीन बाजवा जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म 27 जून को ओवरसीज मार्केट में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: कहां हैं Sanjeev Seth की पहली पत्नी-बच्चे ? Lataa Saberwal से रचाई थी दूसरी शादी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.