बेघर होते ही Sara Arfeen ने किए 5 बड़े खुलासे, बताया विनर और लूजर कौन?
Sara Arfeen Khan Eviction
Sara Arfeen Khan Eviction Interview: बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार काफी मसाला भरा रहा है। एक तरफ सलमान खान ने घरवालों की फटकार लगाई। वहीं दूसरी तरफ घर में उनका बर्थडे ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट हुआ। साथ ही घर की सबसे ज्यादा लड़ाकू कही जाने वाली कंटेस्टेंट सारा अरफीन का एलिमिनेशन भी हुआ है। तीन महीने के बाद सारा ने बेघर होते ही बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने एविक्शन इंटरव्यू में घरवालों की पोल खोली है। साथ ही उन्होने बताया है कि इस सीजन का विनर किसे बनना चाहिए किसे नहीं।
किससे डरती थी सारा
अविनाश मिश्रा जब टाइम गॉड बने थे तब उनकी और सारा की खाने की वजह से भयंकर लड़ाई हुई थी। इसके बाद सारा के पति अरफीन खान जब एविक्ट हुए थे तब वह सारा को अविनाश से दूर रहने को बोलकर गए थे। अरफीन ने अविनाश को बोला था कि सारा को मत ट्रबल करना। इसपर सारा ने बोला था कि अविनाश से उन्हें दिक्कत नहीं है। उन्हें डर है विवियन से। उन्होने बताया था कि अविनाश तो रिश्ते बनाता है और छोड़ता है वह बस पीठ पर खंजर भोंकता रहता है।
घटिया इंसान कौन
सारा अरफीन ने बताया कि करणवीर मेहरा सबसे दोगला इंसान है। वह अंदर से कुछ और है और बाहर से कुछ और है। पता नहीं जो लोग बाहर से घर में आते हैं वो करण की तारीफ क्यों करते हैं। ऐसा क्या दिखाई दे रहा है उसके बारे में बाहर। उन्होंने बताया कि घर में अगर किसी से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ मचती थी तो वो हैं करणवीर मेहरा।
क्या थी आखिरी इच्छा
सारा ने बताया कि तीन महीने घर में रहकर आई हैं। फिनाले के इतने करीब आकर वो बेघर हुई हैं जिसका उन्हें सबसे ज्यादा दुख है। उन्होंने बताया कि अगर ट्रॉफी उनके हाथ नहीं आती तो उनका टॉप 5 या टॉप 7 में जाने की इच्छा थी।
यह भी पढ़ें: Oscar विजेता दिग्गज फिल्म मेकर Charles Shire का निधन, इंडस्ट्री को दी काफी सुपरहिट फिल्में
कौन होगा विनर
सारा ने बताया कि उनके पति ने बेघर होते-होते उन्हें रजत के साथ रहने की एडवाइज देकर गए थे। इसके बाद उन्होंने रजत का साथ नहीं छोड़ा और रजत भी उनके साथ खड़े रहे। साथ ही सारा ने बताया कि रजत का एक सॉफ्ट साइड और क्यूट साइड है। उसको पोक किया जाता है घर में तभी वो गुस्सा दिखाता था। सारा ने बिग बॉस 18 का असली विनर रजत दलाल को बताया है।
कौन बना उनके बेघर होने की वजह
सारा ने अपने बेघर होने का सबसे बड़ा कारण कशिश कपूर को बताया है। उन्होंने बताया कि उसकी वजह से सारा की इमेज खराब हुई है। कशिश का साइड लेने के बावजूद भी उन्होंने सारा को का स्टैंड नहीं लिया और उन्हें गेट आउट का टैग दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Promo: दोस्ती पर विवियन से भिड़े करण, नॉमिनेशन में नए समीकरण
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.