TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Sara Ali Khan का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन? पिता हैं बीजेपी के दिग्गज नेता

Sara Ali Khan's Rumoured Boyfriend: केदारनाथ से सारा अली खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक न्यू बॉय स्पॉट हुआ है और गॉसिप गलियारों में ऐसी अफवाह है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आइए बताते हैं कि सारा के नए रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन हैं?

sara ali khan
Sara Ali Khan's Rumoured Boyfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर ही मंदिरों और दर्गा में नजर आती हैं। हाल ही में सारा अली खान केदारनाथ में स्पॉट हुई, जहां वो हर साल ही बाबा के दर्शन के लिए जाती हैं। केदारनाथ से सारा अली खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक न्यू बॉय स्पॉट हुआ है। सारा के साथ केदारनाथ जान वाले शख्स का नाम अर्जुन प्रताप बाजवा है और गॉसिप गलियारों में ऐसी अफवाह है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग केदारनाथ पहुंची सारा

सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान की एक तस्वीर एक यूजर ने रेडिट पर पोस्ट की है, जिसमें सारा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा एक-साथ केदारनाथ में मौजूद भीमशीला के दर्शन करते दिख रहे हैं। हालांकि अभी तक सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बाजवा ने यह वाली फोटो अपनी अकाउंट से शेयर नहीं की है, जबकि एक्ट्रेस ने अपनी सिंगल फोटो फैंस के साथ शेयर की थी।
Is this Sara's boyfriend...which reddit was thinking that she is secretly dating byu/lalaland_butterfly inBollyBlindsNGossip
यह भी पढ़ें: Diwali से पहले फिल्म इंडस्ट्री से उठी 3 अर्थी, 1 तो दिग्गज एक्ट्रेस

कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा (Sara Ali Khan's Rumoured Boyfriend)

अब सबके दिमाग एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं? तो बता दे कि अर्जुन के पति वरिष्ठ राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा हैं, जो फिलहाल पंजाब में बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। जहां बाजवा परिवार राजनीति में एक्टिव हैं, लेकिन अर्जुन शोबिज में अपना करियर बनाना चाहते हैं और वर्तमान में वो इंडिया के मोस्ट पॉपुलर सुपरमॉडल में से एक हैं।

सारा और अर्जुन में क्या है कॉमन?

इसके अलावा अर्जुन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग'की शूटिंग के दौरान प्रभुदेवा की मदद भी की थी। अर्जुन प्रताप बाजवा के इंस्टाग्राम पर 41.8k फॉलोअर्स हैं और वो एक मॉडल होने के अलावा पर्वतारोही भी हैं। सारा अली खान को भी पहाड़ चढ़ना काफी पसंद है और ऐसे में यह चीज इन दोनों में कॉमन है। भूमि पेडनेकर और अर्जुन बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों अक्सर ही साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। यह भी पढ़ें: अस्पताल से पद्मभूषण भोजपुरी सिंगर का नया छठ गीत जारी, अब कैसी है तबियत?  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.