‘जहर खाओ,कहीं मर जाओ’: Mrs के ऑनस्क्रीन पति को लोगों ने भेजे गंदे मैसेज, निशांत दहिया का शॉकिंग खुलासा
Nishant Dahiya
Mrs Actor Nishant Dahiya: बॉलीवुड में दंगल गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'मिसेज' (Mrs) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। एक आम लड़की की कहानी को जिस तरह से इस फिल्म में दिखाया गया है, उसे लोगों ने खूब सराहा है। जी5 पर स्ट्रीम हुई फिल्म 'मिसेज' में सान्या के पति के रोल में एक्टर निशांत दहिया नजर आए हैं, जिन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म के ऑनलाइन स्ट्रीम होने के बाद उनको बहुत सारे गंदे और अपमानजनक मैसेज आए हैं।
यह भी पढ़ें: TV पर बैन ये फिल्म OTT पर सुपरहिट, बॉक्स ऑफिस पर भी कमाए थे 115 करोड़
क्या है 'मिसेज' की कहानी (Mrs Actor Nishant Dahiya)
'मिसेज' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक डांसर है, लेकिन उसकी शादी एक कट्टर परिवार में हो जाती है। जो पहले तो उसे अपनी बेटी बताते हैं। मगर शादी के बाद वो सिर्फ घर के काम करने में ही उलझ जाती है और उसे उसके सपनों से भी दूर कर दिया जाता है। सास-ससुर के साथ लड़की का पति भी उसकी इच्छा का सम्मान नहीं कर पाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पति घर के कामों में अपनी पत्नी को अकेला कर देता है, जबकि शादी के समय वो उसका हर कदम पर साथ देने की कसमें खाता है।
क्यों निशांत दहिया हुए ट्रोल
सबसे पहले बता दें कि फिल्म 'मिसेज' में निशांत दहिया ने एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के पति का रोल निभाया है। फिल्म में निशांत को जिस तरह से टॉक्सिक किरदार दिखाया गया है, उसे दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में निशांत ने फिल्म की सराहना पर बात की। उन्होंने कहा, मुझे पता था कि मिसेज इंडियन दर्शकों को प्रभावित करेगी, मगर मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म को बड़े लेवल पर सराहना मिलेगी। यह मूवी शहर में चर्चा का विषय बन जाएगी, मगर फिल्म के बाद मुझे प्यार के साथ-साथ नफरत भी मिली है।
निशांत को लोगों ने भेजे गंदे मैसेज
निशांत दहिया ने आगे बताया कि फिल्म देखने के बाद उनको सोशल मीडिया पर अभद्र मैसेज आए हैं और खासतौर पर महिलाओं से ज्यादा आदमियों ने मुझे मरने तक की बातें मैसेज में भेजी हैं। आदमियों ने मुझे मैसेजे भेजकर कहा, ''तुम बेवकूफ़ अभिनेता हो, जाओ और चूहे मारने की दवा खा लो! कहीं मर जाओ।' इतना ही नहीं लोग मुझे गालियां भी लिखकर भेजते हैं, मगर एक महिला ने मेरे काम की तारीफ करते हुए कहा था कि वो मेरे किरदार दिवाकर से तो नफरत करती हैं, लेकिन मेरी एक्टिंग उनको पसंद आई है। ऐसे में उनको यह देखकर काफी हैरानी हुई है कि महिलाओं से ज्यादा आदमियों ने उन्हें गाली भरे मैसेज भेजे हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाबी से क्रिश्चियन बनी TV एक्ट्रेस? वायरल खबर पर एक्ट्रेस ने दी सफाई, कहा- हर संडे चर्च जाती हूं…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.