सनोज मिश्रा ने आरोपों को बताया फर्जी
सनोज मिश्रा पर फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने आरोप लगाए थे कि उनकी कोई भी मूवी रिलीज नहीं हुई है। वहीं वो मोनालिसा को भी बर्बाद कर देंगे। वहीं वसीम के आरोपों पर सनोज ने न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में सफाई दी थी। उन्होंने बताया था कि वसीम बेबुनियाद आरोप लगा रहा है, जिनमें कोई भी सच्चाई नहीं है।इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं अब सनोज मिश्रा ने वसीम रिजवी, रवि सुधा चौधरी, माही आनंद, मारुत सिंह और यूट्यूब चैनल के मालिक अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। सनोज का कहना है कि इन लोगों ने ग्रुप बनाकर झूठी खबरें फैला रहे हैं जिससे मोनालिसा स्टारर फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर ना बन सके।मोनालिसा को लेकर क्या बोले सनोज?
बता दें सनोज मिश्रा ने न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मोनालिसा को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। साथ ही उन्हें एक्टिंग की क्लासेस भी दी जा रही हैं। इसी साल जल्द ही मूवी की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। मोनालिसा के अलावा मूवी में फिलहाल किसी कास्ट का सनोज ने जिक्र नहीं किया। उनका कहना है कि जब तक कोई फाइनल नहीं हो जाता तब तक वो कुछ रिवील नहीं करना चाहते।वसीम ने लगाए थे आरोप
वसीम रिजवी ने सनोज पर आरोप लगाए थे कि वो लड़कियों को मूवी का झांसा देते हैं। वसीम ने आगे कहा था कि अगर मोनालिसा के परिवार को सनोज की सच्चाई पता होती तो वो अपनी बेटी सनोज के हाथ में कभी नहीं सौंपते। वहीं इन आरोपों के बीच मोनालिसा की भी एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें वो सनोज की तारीफ करती नजर आ रही हैं। साथ ही कह रही हैं कि सनोज ने उन्हें नई जिंदगी दी है और उन पर लगाए आरोप झूठे हैं।
यह भी पढ़ें: Rozlyn Khan के आरोपों पर Hina Khan का पलटवार! वीडियो शेयर कर बोलती की बंद