शोले के ठाकुर ने नॉनवेज खाने के लिए किया था अलग इंतजाम, दोस्तों के साथ रात भर…
Sanjeev Kumar: 80-90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) अब हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें ताजा हैं। एक्टर ने अपनी एक्टिंग से न सिर्फ अपनी एक खास पहचान बनाई बल्कि अपने व्यक्तित्व से भी लोगों का दिल जीता। संजीव की पर्सनैलिटी पर कई लड़कियां फिदा थी। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। वो खाने-पीने के बहुत शौकीन थे। नॉनवेज तो उनका फेवरेट था, लेकिन घर में खाने की परमिशन नहीं थी तो ऐसे में उन्होंने एक ऐसा रास्ता निकाला कि उनके साथ उनके दोस्तों की भी बल्ले-बल्ले हो गई। चलिए जानते हैं उस दिलचस्प किस्से के बारे में।
नॉनवेज खाने के लिए लिया था फ्लैट
संजीव कुमार के दोस्त सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में संजीव को लेकर कुछ ऐसे राज खोले जिन्हें हम भी नहीं जानते थे। उन्होंने बताया कि एक्टर को नॉनवेज खाने का बहुत शौक था लेकिन उनके घर में खाने की परमिशन नहीं थी। इसके पीछे की वजह थी कि संजीव एक गुजराती ब्राह्मण परिवार से आते थे जहां ये सब खाने की इजाजत नहीं थी। ऐसे में उन्होंने एक फ्लैट किराए पर लिया। वहां वो नॉनवेज खाया करते थे और पार्टी किया करते थे।
यह भी पढ़ें:Urmila Matondkar क्यों ले रहीं 10 साल छोटे पति से तलाक, खत्म हो रहा 8 साल पुराना रिश्ता
दोस्तों के साथ करते थे पार्टी
संजीव कुमार अपनी फिल्मों से तो फेमस हुए ही अपनी दोस्ती के कारण भी वो जाने जाते हैं। दरअसल वो एक अच्छे एक्टर होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी थे। संजीव ने जो अलग घर लिया हुआ था, वो वहां पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी किया करते थे। सचिन ने बताया कि शम्मी कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, रणधीर कपूर के साथ जमकर मौज मस्ती की जाती थी। संजीव पाया, निहारी मंगवाते थे जिसे एक बार नहीं बल्कि पांच बार गर्म करना पड़ता था। इसके पीछे की वजह ये थी कि वो अपने दोस्तों के साथ शराब पिया करते थे और पार्टी सुबह 5 बजे तक चलती थी।
इश्क तो किया लेकिन शादी नहीं
संजीव कुमार की लाइफ में प्यार की कमी नहीं थी। एक्टर का नाम शबाना आजमी, सुलक्षणा पंडित, सायरा बानो, नीता मेहता जैसी एक्ट्रेस संग जुड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजीव का असली क्रश थीं हेमा मालिनी। लेकिन बात नहीं बनी और उनका प्यार अधूरा ही रह गया। एक्टर सिर्फ 47 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए। बता दें कि उन्होंने प्यार तो क्या लेकिन मरे कुंवारे ही।
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar संग तलाक की खबरों पर बोले Rohanpreet Singh, कहा- दोनों अलग-अलग होने…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.