Actress Birthday Special: पिछले कुछ सालों में टीवी की कई एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी का रुख किया है. इनमें से कई एक्ट्रेस का ये फैसला उनके करियर के लिए हिट साबित हुआ. वहीं, कुछ एक्ट्रेस को बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली, जो टीवी ने उन्हें दी. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसने टीवी से फिल्मों में आना सफल साबित हुआ. टीवी सीरियल से घर-घर में फेमस होने वाली इस हसीना को सेरोगेसी के जरिए मां बनने का सुख मिला. जब उनकी 10 साल पुरानी शादी टूटी तो हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस संजीदा शेख की.
कुवैत में जन्मी एक्ट्रेस
संजीदा शेख का जन्म 20 दिसंबर 1984 को कुवैत में हुआ था. संजीदा का परिवार मूल रूप से गुजरात अहमदाबाद का रहने वाला था. संजीदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में आए टीवी सीरियल 'क्या होगा निम्मो का' से की थी. इस टीवी शो में संजीदा ने निम्मो का किरदार निभाया था. हालांकि, ये शो जल्दी ही बंद हो गया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड के फेमस एक्टर का 31 की उम्र में निधन, सुपरस्टार मां ने कहा- मेरा प्यारा बेटा…
---विज्ञापन---
कई टीवी सीरियल में किया काम
इसके बाद संजीदा ने साल 2007 में स्टार प्लस के सीरियल 'कयामत' में काम किया. इस शो में संजीदा ने वैम्प कैरेक्टर प्ले किया था. इसके बाद 2008 में वो सीरियल 'क्या दिल में है' में नजर आई थी. इसके बाद संजीदा ने कई टीवी सीरियल्स में अलग-अलग किरदार को निभाया. इसके अलावा उन्होंने अपने पति आमिर अली के साथ 'नच बलिये 3' और 'नच बलिये 4' जैसे रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया.
संजीदा का बॉलीवुड में डेब्यू
सालों तक टीवी में काम करने के बाद साल 2020 में संजीदा शेख ने फिल्म 'तैश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनकी और हर्षवर्धन राणे की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इसी साल संजीदा नेटफ्लिक्स की हॉरर फिल्म 'काली खुही' में नजर आई. इसके बाद साल 2024 में फिल्म 'फाइटर' में संजीदा शेख ने अहम किरदार निभाया. वहीं, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में संजीदा शेख के काम की हर किसी ने तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती सिंह के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार मां बनी लाफ्टर क्वीन
सरोगेसी के जरिए बनी मां
संजीदा ने साल 2012 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फ्रेंड आमिर अली से शादी की थी. शादी के 8 साल बाद एक्ट्रेस को सरोगेसी के जरिए मां बनने की खुशी मिली. साल 2020 में उनकी बेटी आयरा अली इस दुनिया में आई. इसके बाद साल 2022 में आमिर अली और संजीदा का तलाक हो गया, जिसमें संजीदा शेख को बेटी की कस्टडी मिली.