TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

NSD के टॉपर ने एक्टिंग छोड़ ढाबे पर धोए बर्तन, अपने ही नौकर से काम मांगने की आई नौबत, पहचाना?

Bollywood Actor: बॉलीवुड के इस एक्टर ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. कभी ढाबे पर, तो कभी कंस्ट्रक्शन साइट पर चंद रुपयों के लिए इस एक्टर को नौकरी करनी पड़ी. बीमारी ने उन्हें ऐसा जकड़ा कि उनके पास किराया भरने के पैसे तक नहीं बचे. ये एक्टर कौन हैं? चलिए जानते हैं.

इस एक्टर ने कभी धोए झूठे कप, तो कभी अपने नौकर से मांगा काम. (Photo Credit- Instagram)

Bollywood Actor: बॉलीवुड के एक एक्टर हैं, जिनकी रियल लाइफ जर्नी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही है. इस एक्टर की जिंदगी में इतने ट्विस्ट और टर्न्स आए हैं, जितने एकता कपूर के टीवी शोज में भी नहीं आए होंगे. कभी इस एक्टर ने कंस्ट्रक्शन साइट पर काम किया, तो कभी ढाबे पर बर्तन मांजकर और ऑमलेट बनाकर अपना गुजारा किया है. बिहार में जन्मा ये एक्टर महज 50 रुपए लेकर घर से भागा था. 10वीं में 2 बार फेल होने वाले इस एक्टर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में टॉप किया था. जिंदगी में इतने सारे उतार-चढ़ाव देखने वाले ये एक्टर संजय मिश्रा हैं, जिन्हें 'गोलमाल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल संग बनाई लाइफलाइन, फोटो वायरल

अपने नौकर से काम मांगकर की 5 रुपए की नौकरी

संजय मिश्रा एक मिडिल क्लास फैमिली से आए हैं और उन्हें पढ़ाई में खास दिलचस्पी नहीं थी. 10वीं क्लास दो बार रिपीट करने के बाद 50 रुपए लेकर वो घर छोड़ आए थे. पढ़ाई छोड़कर वो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे. उनके खुद के घर पर काम कर चुका नौकर कांट्रेक्टर बन गया, तो संजय मिश्रा ने उससे नौकरी मांगी और 5 रुपए में नौकरी की. ये देखकर उनके पिता बहुत टेंशन में आ गए थे. बेटे को अपनी जिंदगी तबाह करते देख पिता ने उसकी कुंडली दिखाई और फिर दोस्त की सलाह पर उसे ड्रामा स्कूल में डाल दिया. बार-बार पिता के रिक्वेस्ट करने पर संजय मिश्रा ने NSD (National School of Drama) का एंट्रेंस एग्जाम दिया और उसमें टॉप कर लिया.

यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी ने तोड़ा अक्षय कुमार और पवन कल्याण का रिकॉर्ड, 3 दिन में इन 5 फिल्मों से आगे निकली Kantara Chapter-1

पेट से निकली 15 लीटर मवाद

NSD से पढ़ाई पूरी करने के बाद भी संजय मिश्रा को एक्टिंग करने का मौका नहीं मिला और उन्हें फोटोग्राफर की नौकरी करनी पड़ी. पीयूष मिश्रा से लेकर मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स के उन्होंने पोर्टफोलियो बनाए. फिल्मों में रिजेक्ट होने के बाद एक्टर ने कमाई के लिए टीवी का रास्ता अपनाया. करीब 6 साल बाद उन्हें फिल्मों में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन असली गड़बड़ तब हुई, जब शो 'ऑफिस ऑफिस' करते हुए संजय मिश्रा की तबीयत खराब हो गई थी. एक्टर को लगा कि उन्हें पेट में मामूली इन्फेक्शन हुआ है, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उनके पेट से 15 लीटर मवाद निकाली गई. इस दौरान एक्टर को काम ना करने की सलाह दी गई थी. ऐसे में वो हॉस्पिटल बिल और किराया भरने के लिए भी स्ट्रगल कर रहे थे. इसी बीच उनके पिता का भी निधन हो गया.

एक्टर ने ढाबे पर 150 रुपये में किया काम

एक के बाद एक तकलीफों में घिरने के बाद संजय मिश्रा ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया और वो ऋषिकेश चले गए. एक ढाबे पर संजय मिश्रा ने ऑमलेट, चाय और मैगी बनाई और हर रोज 50 कप धोकर 150 रुपये कमाए. इस दौरान उन्हें कुछ लोग पहचान लेते थे और उनके वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर कर देते थे. इंटरनेट से एक्टर के घरवालों को पता चला कि वो इस हालत में हैं. इसके बाद घरवालों ने उन्हें ढूंढा और अपने साथ वापस ले गए. वहीं, रोहित शेट्टी भी अपनी फिल्म के लिए एक एक्टर ढूंढ रहे थे और उन्होंने संजय मिश्रा को रोल ऑफर करने के लिए मुंबई बुलाया और उसके बाद उनकी लाइफ पटरी पर आई.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.