सुभाष घई ने किया पोस्ट
डाइरेक्टर सुभाष घई ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा- “जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में रिपोर्ट किया गया है, मैं स्पष्ट कर दूं कि मुक्ता आर्ट्स ने खलनायक 2 के लिए किसी भी अभिनेता को साइन नहीं किया है, हालांकि हम पिछले तीन साल से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, बिना किसी जल्दबाजी के।”
As reported in section of media let me clarify that mukta arts has not signed any actor for khalnayak 2 tho we have been working on its script for last three years with no immediate plan to go on floor.
As now we r celebrating 30 years of khanayak with stars on 4th sept 🕺🏽 pic.twitter.com/Q8KBbpMddD— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) August 24, 2023
खलनायक फिल्म को हुए 30 साल
खलनायक के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए फिल्म के निर्माता 5 सितंबर को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। एक मीडिया हाउस से बातचीत में फिल्म के डाइरेक्टर सुभाष घई ने बताया कि 4 सितंबर को फिल्म का प्रीमियर भी रखा जाएगा। वैसे तो सभी दर्शको को खलनायक फिल्म बहुत पसंद आई थी लेकिन इस फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है।
फिल्म में होगी किस स्टार की एंट्री
बता दें खलनायक फिल्म 6 अगस्त 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो चुके हैं। अब फिल्म के सीक्वल बनने की तैयारी चल रही है। फिल्म में स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अहम रोल में दिखाई दिए थे। कहा जा रहा है कि खलनायक के सीक्वल में संजय दत्त का नाम लगभग तय है। इसके साथ ही फिल्म में एक्शन हीरो विद्युत जामवाल को लेने की बात भी हो रही है।