Sanjay Dutt Birthday: एक ऐसा एक्टर जिसके खून में ही एक्टिंग है, अदाकारी का क,ख,ग, बचपन से ही सीखा। काम से जीता दिल लेकिन स्टारडम ने ऐसे रास्तों पर पहुंचा दिया, जहां सिर्फ और सिर्फ विवाद ही थे। पिता सुपरस्टार तो मां भी दिग्गज एक्ट्रेस, आप समझे हम किसकी बात कर रहे हैं, नहीं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं वन एंड ओनली संजय दत्त की जिन्होंने अपनी एक्टिंग से तो लोगों को अपना कायल बनाया इसके अलावा विवादों में फंस सुर्खियों में रहे। आज संजू बाबा का बर्थडे है तो इस खास दिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।
308 गर्लफ्रेंड की सच्चाई
संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 के दिन सुनील दत्त और नरगिस दत्त घर हुआ था। ऐसे में आप अंदाजा लगा ही सकते हैं जिनके माता-पिता ही शानदार अदाकार रहे हों उनका बेटा तो कैसा हीरो होगा। संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो काफी सुर्खियों में रही है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी की संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड रहीं। ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्कि एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में कबूला है। करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके एक्टर की एक्टिंग पर शक तो किया ही नहीं जा सकता।
गर्लफ्रेंड के लिए बीमार बीवी को किया इग्नोर
संजय दत्त और उनके विवाद जो खत्म होने का नाम ही नहीं लेते। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में रहे। अभिनेता ने साल सबसे पहले साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की। ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया था, ऐसे में उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी।
लेकिन संजय ने अपनी बीमार बीवी की परवाह किए बिना अपनी गर्लफ्रेंड यानी माधुरी दीक्षित संग इश्क लड़ाया। आलम ये था कि इलाज को अधूरे में ही छोड़ जब ऋचा भारत आई तो संजय दत्त उन्हें माधुरी की वजह से एयरपोर्ट पर भी लेने नहीं गए।
19 साल छोटी मुस्लिम एक्ट्रेस संग की तीसरी शादी
संजय दत्त ने पहली शादी ऋचा शर्मा से की फिर रिया पिल्लई से और इसके बाद मान्यता दत्त संग तीसरी शादी की। दरअसल मान्यता का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था। मान्यता पेशे से एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया। लेकिन संजय से शादी करने के लिए उन्होंने धर्म बदला और मुस्लिम से हिंदू बन गई।
यह भी पढ़ें: महज 3 करोड़ के बजट में बनी; 4500% मुनाफा कमा रचा इतिहास