---विज्ञापन---

संदीप रेड्डी वांगा की मूवी ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट आई सामने, अब चमकेगी प्रभास की किस्मत

Spirit Release Date: Spirit Release Date: ‘एनिमल’ फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. उनकी नई फिल्म स्पिरिट की रिलीज डेट सामने आ गई है.

Spirit Release Date: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक, ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं. इसकी जानकारी मेकर्स ने खुद एक पोस्ट के जरिए दी है. मेकर्स ने बताया कि ‘स्पिरिट’ 5 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस खबर ने फैंस के दिल में खलबली मचा दी है.

बॉक्स ऑफिस फिर उड़ेगा गर्दा

एनिमल की जबरदस्त सफलता के बाद, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. दोनों का साथ में होना इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का विश्वास भी दिलाती है. फिल्म में सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी लीड रोल में शामिल हैं. हाल ही में उनका फिल्म से एक पोस्टर भी जारी हुआ था, जो बेहद पसंद किया गया था.

---विज्ञापन---

फिल्म के फर्स्ट लुक ने भी मचाया था तहलका

बता दें कुछ दिन पहले ही संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक सामने आया था. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा था, ‘चलिए नए साल का स्वागत स्पिरिट के पहले पोस्टर के साथ करें.’ इस पोस्टर में प्रभास लंबे बालों और दाढ़ी और मूछों के साथ नजर आए. इसमें प्रभास शर्टलेस बैक के साथ खड़े नजर आए थे. वहीं उनकी पीठ पर कई घाव और बैंडेज लगी हुई देखने को मिली. प्रभास एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में शराब का गिलास लिए हुए दिखें. वहीं दूसरी और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी सिंपल साड़ी में प्रभास की सिगरेट को जलाते हुए शांत खड़ी हुईं नजर आ रही थीं. दोनों के लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

---विज्ञापन---

क्या 'स्पिरिट' से चमकेगी प्रभास की किस्मत?

अब बात करें प्रभास की तो हाल ही में पोंगल त्योहार के मौके पर उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज हुई है. इस फिल्म ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बाद में इसकी कमाई तेजी से गिर गई. बॉक्स ऑफिस पर अब ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. वैसे भी पिछले कई सालों से फैंस प्रभास की दमदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा संग उनकी जुगलबंदी एक बड़ी कामयाबी हो सकती है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---