Web Series क्यों नहीं करते Harshvardhan Rane? Exclusive इंटरव्यू में किया रिवील
Harshvardhan Rane
Harshvardhan Rane: 'सनम तेरी कसम' ने दोबारा रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है, यह फिल्म जहां 2016 में फ्लॉप हो गई थी। अब 9 साल बाद हिट हो गई है और कमाई के मामले भी बजट को पीछे छोड़ दिया है। कल्ट रोमांटिक फिल्म के हिट होते ही इसके एक्टर हर्षवर्धन राणे एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं, जहां पहली रिलीज के समय लोगों ने उन्हें नोटिस तक नहीं किया था। मगर अब हर तरफ बस हर्षवर्धन की ही चर्चा हो रही है। ऐसे में हाल ही में एक्टर हर्षवर्धन राणे ने न्यूज 24 के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज से दूरी बनाने के बारे में खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस संग अधेड़ उम्र के प्रोड्यूसर की गंदी हरकत, कास्टिंग काउच पर शॉकिंग खुलासा
वेब सीरीज क्यों नहीं करते हर्षवर्धन राणे?
हर्षवर्धन राणे ने न्यूज 24 को दिए Exclusive इंटरव्यू में बताया कि सनम तेरी कसम के बाद लोग उनको काफी सलाह देते थे। हर्षवर्धन ने कहा, 'मैंने सबसे अच्छा वो किया, जैसे लोग लोग मुझे बोल रहे थे ये करो। लोग मुझे बोलते थे कि वेब सीरीज करो। लेकिन मैंने नहीं किया। ऐसा नहीं है कि उसमें कोई परेशानी है, मगर लोग बोलते थे कि गालियां देना काफी कूल है। तो मैंने अच्छी बात है, ऐसा नहीं है कि मुझे गालियां नहीं आती है या मैं यूज नहीं करता। लेकिन मुझे कभी वेब सीरीज में फिट होते नहीं दिखा। मैंने अपने किसी इंस्पीरेशन को स्क्रीन पर अब्यूज करते नहीं देखा। जिनको देखकर मैं एक्टर बना था। तो मैं वो कर ही नहीं पाया। '
ट्रेंड फॉलो नहीं करते हर्षवर्धन (Harshvardhan Rane Exclusive Interview)
वेब सीरीज में काम करने के बारे में बताते हुए एक्टर ने आगे ट्रेंड फॉलो करने पर कहा, 'फिर लोगों ने कहा कि तुम म्यूजिक वीडियो क्यों नहीं करते हो। तुम रोमांटिक वीडियोज कर सकते हो। जब लोग कहते है ये करो.. जब सब लोग एक ट्रेंड को फॉलो करने लगते हैं, तो मैं वो ट्रेंड फॉलो नहीं कर पाता हूं। मैं उन लोगों में से हूं, जो कभी रूल्स को फॉलो नहीं कर पाते हैं। कुछ लोगों ने इंस्टा लाइव करने के लिए भी बोला, मगर मैंने कभी यह सब नहीं किया। मैं अभी पॉडकास्ट भी नहीं किया।'
'तैश' में नजर आए थे हर्षवर्धन राणे
बता दें कि सनम तेरी कसम के बाद 'सावी' और 'तारा वर्सेस बिलाल' में नजर आए थे, इनके अलावा उनकी 'तैश' को फिल्म और सीरीज दोनों के तौर पर जी-5 पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में हर्षवर्धन के साथ एक्ट्रेस संजीदा शेख लीड रोल में नजर आई थीं और दोनों की केमिस्ट्री से लोग इंप्रेस भी हुए थे। मगर 'तैश' के बाद हर्षवर्धन किसी दूसरी सीरीज में नजर नहीं आए।
यह भी पढ़ें: भाईचारा खत्म! Ram Charan ने Pushpa स्टार को किया अनफॉलो, एक बयान बना बवाल?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.