Samantha Ruth Prabhu: साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने साल 2025 में दोबारा शादी रचाई. एक्ट्रेस ने पॉपुलर डायरेक्टर राज निदिमोरू से मंदिर में शादी रचाई. इनके शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. समांथा और राज की शादी की तस्वीरें देख फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया. शादी के बाद समांथा दो-चार बार स्पॉट भी हुईं. वहीं इस बार वो अपने पति राज संग पहली बार पब्लिकली नजर आई हैं. उनका बेहद ही सिंपल और सुंदर लुक हर किसी का दिल जीत रहा है.
साथ नजर आए समांथा-राज निदिमोरू
एक्ट्रेस समांथा पति राज निदिमोरू संग हैदराबाद में एक इवेंट में पहुंची थीं. उन्हें यहां पिंक रंग के ब्लाउज पर सफेद रंग की साड़ी में देखा गया. चेहरे मिनिमल मेकअप के साथ समांथा मुस्कुराते बेहद ही खूबसूरत लग र् रहीं. एक्ट्रेस ने हाफ-टाई हेयरस्टाइल बनाया. गले में एक खूबसूरत नेकपीस डाला हुआ है. ऐसे में समांथा अपने सिंपल और खूबसूरत लुक से हर किसी का दिल जीत रही हैं. दूसरी तरफ समांथा के हसबैंड राज कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. साथ में दोनों की जोड़ी खूब जंच रही है.
---विज्ञापन---
दरअसल हाल ही में दोनों का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपल हंसते हुए दिख रहे हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'नजर ना लगे इस जोड़ी को'. कई यूजर्स ने इस जोड़ी को पावर कपल बताया है. दोनों की जोड़ी बेहद पसंद की जा रही है.
---विज्ञापन---
2025 में एक-दूसरे के हुए समांथा और राज
बता दें, 1 दिसंबर 2025 को समांथा और राज ने कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. कपल ने इसकी जानकारी देते हुए शादी की तस्वीरें भी शेयर की थी. ये समांथा की दूसरी शादी है. राज और समांथा की पहली मुलाकात द फैमिली मैन 2 के सेट पर हुई थी.