Arpita Khan: सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने पति आयुष को लग्जरी गाड़ी गिफ्ट में दी है। कपल हाल ही में नई कार के मालिक बने हैं। बर्थडे के मौके पर आयुष अपनी फैमिली के साथ नई कार में बैठकर डिनर के लिए निकले। कपल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया। एक्टर अपनी फैमिली के साथ अपने बर्थडे का जश्न मनाने पहुंचे। इस दौरान ये फैमिली काफी कूल लुक में दिखी। इस दौरान आयुष और उनकी वाइफ अर्पिता खान अपने बच्चों के साथ मैचिंग आउटफिट में नजर आए।आयुष ने रेस्टोरेंट में जाने से पहले पैपराजी की विश और बर्थडे की बधाइयां ली। इसके बाद फैमिली के साथ एक से बढ़कर एक पोज दिए। आयुष शर्मा स्टाइलिश लुक में दिखे। उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम शर्ट पहनी है। आयुष ने अपना लुक सिर पर कैप लगाकर पूरा किया। वहीं एक्टर के बेटे भी उनके साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आए। आयुष शर्मा की वाइफ और सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान भी सिंपल लुक में साथ नजर आईं।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik की चौथी शादी का सच आया सामने, तीसरी पत्नी कृतिका ने बताई असलियत