TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘चोर-पुलिस’ लीग शुरू करना चाहता हैं सलमान खान, Bigg Boss 19 से पहले जाहिर की अलबेली इच्छा

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 'वर्ल्ड पैडल लीग सीजन 3' की लॉन्चिंग पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि 'चोर पुलिस' लीग शुरू करना चाहते हैं। चलिए जानते हैं कि सलमान खान ने ऐसा क्यों कहा?

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने आने वाले विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान इस समय 'बिग बॉस 19' की तैयारी करने में लगे हुए हैं। आए दिन शो को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शो के फैंस बड़ी बेसब्री से 'बिग बॉस 19' का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया था। लेकिन 'बिग बॉस 19' के बज के बीच शो के होस्ट सलमान खान ने अपनी एक अलबेली इच्छा जाहिर की है। इसमें उन्होंने बताया कि कुछ खास तरह के खेलों को लेकर 'लीग' शुरू करना चाहते हैं। चलिए जानते हैं कि सलमान खान ने क्या कुछ कहा है।

सलमान खान की अलबेली इच्छा

दरअसल, सलमान खान हाल ही में 'वर्ल्ड पैडल लीग सीजन 3' की लॉन्चिंग पर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से 'लीग' बात करते हुए बचपन में खेले जाने वाले खेलों को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं तो एक मार्बल्स लीग और एक गिल्ली-डंडा लीग शुरू करूंगा। इसके अलावा मैं तो चेन कुली मैन कुली, लुका छिपी, और 'चोर पुलिस' जैसे क्लासिक खेलों की लीग खेलना चाहता हूं। जैसा कि यहां काफी पढ़े-लिखे लोग हैं, इसलिए एक 'डॉक्टर-डॉक्टर' लीग भी शुरू करने का मन है।

'बिग बॉस 19' पर क्या बोले सलमान

इस दौरान सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' पर बात करते हुए कहा कि वह बहुत लंबे समय से 'बिग बॉस' का हिस्सा रहे हैं। सभी जानते हैं कि हर साल 'बिग बॉस' का एक नया सीजन आता है, जिसे नए सिरे से ऑडियंस के सामने पेश किया जाता है। इस बार भी शो का थीम काफी अलग होगा क्योंकि इस बार यह घरवालों की सरकार होगी। जब एक ही घर में बहुत सारे लोग तार खींचने लगते हैं, तो गड़बड़ होना तय हो जाता है। इसके बाद से ही दरारें दिखनी शुरू हो जाती हैं और घर एक युद्धक्षेत्र में बदल जाता है। उम्मीद की जा रही है कि फेमस रिएयलिटी शो का प्रीमियर 24 अगस्त को हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga: पत्नियां बनी खतरों की खिलाड़ी, गलत जवाब पर मिले छिपकली और बिच्छू

भाईजान की अगली फिल्म

सलमान खान जल्द ही अपूर्व लाखिया की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि सलमान की यह फिल्म साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी के सीमा क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के इर्द-गिर्द घूमती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.