TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

सलमान खान की इन 5 फिल्मों का कैसा रहा था ओपनिंग डे कलेक्शन, ‘सिकंदर’ से पहले जानें आंकड़े

सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने को तैयार है। इससे पहले आइए जानते हैं भाईजान की 5 फिल्मों का कैसा रहा था ओपनिंग डे कलेक्शन...

Salman Khan
सलमान खान बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं, जिनकी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते हर फिल्म से उम्मीदें भी काफी ज्यादा होती हैं। इस साल ईद के मौके पर सलमान खान 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं सलमान खान की 5 बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन पर और देखते हैं कि क्या 'सिकंदर' इनका रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? 1. टाइगर 3 सलमान खान की 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' साल 2023 में रिलीज हुई थी। 'सिकंदर' की तरह ही इस फिल्म का भी लोगों के बीच काफी बज था और उन्होंने कम ही प्रमोशन किया था। फिल्म ने 44.50 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, इमरान हाशमी के दमदार विलेन किरदार और कैटरीना कैफ की बेहतरीन एक्शन परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हो पाई। लेकिन सलमान के करियर की टॉप ओपनिंग फिल्मों में इसका नाम शामिल है। 2. भारत साल 2019 में ईद पर रिलीज हुई 'भारत' सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी की एक और दमदार फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी ने ऑडियंस को इमोशनल कर दिया था और इसे क्रिटिक्स से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थीं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट ही साबित हुई थी। 3. दबंग 3 सलमान खान की 'दबंग' सीरीज को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है। लेकिन साल 2019 में रिलीज हुए तीसरे पार्ट 'दबंग 3' को पहले जितना प्यार नहीं मिल पाया था। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों के मुकाबले कमजोर रही। हालांकि, चुलबुल पांडे के किरदार को लोगों ने फिर भी एंजॉय किया, लेकिन कहानी उतनी दमदार नहीं थी कि यह बड़ी हिट बन पाती। 4. रेस 3 'रेस' सीरीज की पहली दो फिल्में जबरदस्त हिट थीं और जब साल 2018 में सलमान खान इसके तीसरे पार्ट में आए तो फैंस की उम्मीदें और बढ़ गईं। 'रेस 3' ने पहले दिन 28.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन इसकी कहानी और डायलॉग्स को लेकर काफी विवाद चला था जिसकी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई। यह भी पढ़ें:  ‘संतोष’ से पहले भी इन फिल्मों पर लग चुका है बैन, सेंसर बोर्ड ने दिखाई थी ‘लाल झंडी’ 5. सुल्तान साल 2016 में आई सलमान खान और अनुष्का शर्मा की 'सुल्तान' उनकी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। यह फिल्म कुश्ती और बॉक्सिंग के इमोशनल सफर को दिखाती है, जिसमें सलमान की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसने ओपनिंग डे पर 36.54 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यह भी पढ़ें: सलमान खान ने ईद मनाने के लिए फैंस को खास तरीके से किया इनवाइट, ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में मनेगा जश्न

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.