सलमान खान ने मलयालम डायरेक्टर से मिलाया हाथ, क्या है एक्टर का अगला प्रोजेक्ट?
Salman Khan
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने की तैयारी में जुट गए हैं। ताजा खबरों के मुताबिक उन्होंने मलयालम सिनेमा के फेमस डायरेक्टर महेश नारायणन के साथ एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगर यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है, तो यह ना सिर्फ सलमान की एक और बड़ी फिल्म होगी बल्कि महेश नारायणन का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशन का डेब्यू भी होने वाला है।
सलमान खान और महेश नारायणन की नई फिल्म पर बातचीत जारी
सलमान खान जल्द ही मलयालम सिनेमा के फेमस डायरेक्टर महेश नारायण के साथ एक बड़े एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं। हालांकि अभी फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन यह चर्चा जोरों पर है कि दोनों कलाकार एक साथ किसी बड़े अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने वाली है, जो सलमान खान के करियर की सबसे ज्यादा कमर्शियल स्क्रिप्ट मानी जा रही है। एक्टर फिलहाल स्क्रिप्ट पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही पूरी कहानी सुनकर प्रोजेक्ट पर बात आगे बढ़ा सकते हैं। अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आती है तो इस फिल्म को साल 2025 के लास्ट तक फ्लोर पर लाया जा सकता है।
महेश नारायणन का हिंदी निर्देशन में डेब्यू
सलमान खान के साथ मलयालम डायरेक्टर महेश नारायण की अगर यह फिल्म बनती है, तो यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। महेश इससे पहले मलयालम फिल्में ‘टेक ऑफ’, ‘सी यू सून’ और ‘मालिक’ जैसी बड़ी फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एडिटर के तौर पर भी काम किया है, लेकिन निर्देशक के रूप में यह उनका यह पहला हिंदी प्रोजेक्ट होगा। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान की बहन अलवीरा खान और उनके पति अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन हाउस ‘रील लाइफ प्रोडक्शंस’ के बैनर तले किया जा सकता है। अगर सबकुछ तय हुआ, तो यह फिल्म अगले साल से शूटिंग के लिए तैयार हो जाएगी। अब देखना होगा कि क्या सलमान खान इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट को पूरा सुनकर बात आगे बढ़ाते हैं या नहीं। इस खबर के सामने आते ही सलमान खान के फैंस काफी खुश और उत्साहित है।
यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 19 में होगी राम-गौतमी की एंट्री? फेमस कपल को मिला शो का ऑफर!
सलमान खान वर्कफ्रंट
सलमान खान हाल ही में एआर मुरुगादॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे। इसके अलावा वे निर्देशक अपूर्व लाखिया के साथ गलवान घाटी पर आधारित एक युद्ध फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसी के बाद वह महेश नारायणन की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बेटे-बहू की वेडिंग एनिवर्सरी पर Dharmendra ने दी खास बधाई, शेयर की अनदेखी शादी की तस्वीरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.